रेलवे रोड के दुकानदारों ने फैम के जिलाध्यक्ष जयभगवान मस्ताना की अगुवाई में ठप पड़ी सीवरेज व्यवस्था को लेकर रोष जताया। दुकानदारों ने बताया कि प्रशासन को बार-बार गुहार लगाने के बाद भी सीवर ओवरफ्लो की समस्या 6 माह से बनी हुई है। इससे जलभराव की स्थिति बनी रहती है और सड़कों पर गंदा पानी खड़ा है, यहां से पैदल निकला मुश्किल हो गया है, वाहनों के गुजरने से पानी की छींटे सीधे दुकानों में आते हैं।
जय भगवान मस्ताना ने कहा कि यहीं नहीं पूरे दादरी नगर की सीवर व्यवस्था का बुरा हाल है, जहां देखो गलियों, सड़कों, कॉलोनियों में पानी खड़ा है। थोड़ी सी बरसात होने पर सीवरेज ओवरफ्लो हो जाते हैं जिससे सड़कें कीचड़ से सनी रहती है। प्रशासन के पास जल निकासी का भी कोई उचित बंदोबस्त नहीं है। बार-बार अवगत करवाने के बाद भी प्रशासन मौन है। प्रशासन व सरकार को दादरी की जनता की कोई फिक्र नहीं है। इस अवसर पर रेलवे रोड के समस्त दुकानदारों ने रोष प्रकट किया और सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।