हरियाणा के अंबाला जिले में पत्नी को दवाई दिलाने गए युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी को भी गंभीर चोटें आई है। जिसे PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया है। हादसा सारंगा रोड पर हुआ। मृतक की शिनाख्त गांव सारंगा निवासी विजय कुमार (22) के रूप में हुई है।
गांव सारंगा निवासी राजकुमार ने बताया कि उसका भतीजा विजय कुमार अपनी पत्नी आरती को दवाई दिलाने के लिए अपनी बाइक पर गांव लोह-सिमबली गया था। रात करीब 8 बजे विजय दवाई लेकर बाइक पर अपनी पत्नी के साथ वापस गांव लौट रहे थे। वह भी उनके पीछे-पीछे बाइक पर था।
ट्रैक्टर चालक ने मारे अचानक ब्रेक
राज कुमार ने बताया कि उसका भतीजा विजय जब ठेका शराब के पास पहुंचा तो न्यू GT रोड की तरफ से तेज रफ्तार में एक ट्रैक्टर-ट्राली चालक आया और ठेके के पास सड़क के बीचो-बीच ब्रेक लगा दी। पीछे से आ रहे उसका भतीजे विजय की बाइक ट्राली में जा टकराई।
पति ने तोड़ा दम, पत्नी गंभीर
विजय कुमार की बाइक ट्राली के खुले हुए डाले में लगी। हादसे में विजय की छाती, बाजुओं और शरीर पर गहरी चोटें आई, जिसकी वजह से विजय की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में उसकी पत्नी आरती को भी सिर समेत कई जगह गंभीर चोटें आई है। आरती को PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया है। विजय अपने पीछे पत्नी और 9 माह के मासूम बेटे रोहन को छोड़ गया।
ट्रैक्टर-ट्राली लेकर भागा आरोपी चालक
शिकायतकर्ता राजकुमार ने बताया कि आरोपी ट्रैक्टर चालक ने अपना नाम जोगिंद्र वासी गांव नुर्रा UP बताया, जो मालिक शिव एग्रो सैलर गांव सारंगा में नौकरी करता है। बताया कि जब तक वह उसके भतीजे की पत्नी आरती को संभालने लगा तो आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके का फायदा उठा फरार हो गया। सदर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है