चंडीगढ़ नगर निगम के नए मेयर अनूप गुप्ता की प्रधानगी में आज पहली हाउस मीटिंग होगी। इसमें पंजाब के गर्वनर और चंडीगढ़ के प्रशासक बीएल पुरोहित पहुंचेंगे और ओपनिंग स्पीच देंगे। मीटिंग में बीते 29 नवंबर और 22 दिसंबर को हुई मीटिंग के मिनट्स रखे जाएंगे। वहीं मेयर के चुनाव के 17 जनवरी को हुए हाउस के मिनट्स भी रखे जाएंगे। इसके बाद पांच सदस्यों वाली फाइनेंस एंड कॉन्ट्रैक्ट कमेटी(F&CC) मेंबर्स का चुनाव होगा।
बीती 23 जनवरी को F&CC मेंबर्स के लिए कांग्रेस से गुरप्रीत सिंह गाबी, भाजपा से हरप्रीत कौर बबला और दलीप शर्मा एवं आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से नेहा मुसावत और प्रेम लता ने नॉमिनेशन भरा था। इसके अलावा 3 अन्य कमेटियों का पुनर्गठन होगा। इनमें वाटर सप्लाई एंड सीवरेज डिस्पोजल कमेटी, रोड कमेटी तथा हाउस टैक्स असेसमेंट कमेटी शामिल है।
प्रॉपर्टी टैक्स पर जुर्माना घटेगा
शहर में व्यवसायिक, औद्योगिक एवं संस्थाओं वाली जमीन और बिल्डिंग्स पर प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर निगम के वर्ष 2003 के बाय लॉज के तहत प्रति दिन जुर्माना 10 रुपए से कम कर, 10 पैसा करने का मुद्दा रखा जाएगा। इसके अलावा जोन-1 की 32 पेड पार्किंग का ठेका आगे बढ़ाने और 57 अन्य पार्किंग के संचालन का मुद्दा रखा जाएगा।
इंडस्ट्रियल एरिया में बनेगी रोड
इंडस्ट्रियल एरिया, फेज 2 में स्पेशल DG(वेस्टर्न कमांड) के हेडक्वार्टर को जाती अप्रोच रोड के प्रस्तावित कंस्ट्रक्शन एवं एरिया के विकास से जुड़ा मुद्दा और 179.88 लाख रुपए का प्रस्तावित सब डिवीजन नंबर 4 में सड़कों और पार्किंग की रिकार्पेटिंग का मुद्दा भी रखा जाएगा।