हरियाणा में करनाल के फुसगढ़ रोड पर स्थित बंसी वाला गौ सेवा धाम में 45 गायों की मौत के मामले में प्रशासन ने जांच तेज कर दी है। पशुपालन विभाग के डॉक्टरों की टीम ने मृत गायों के पोस्टमार्टम के बाद उन्हें मिट्टी में दफना दिया है। कृषि विभाग की टीम ने भी चारे के सैंपल लिए हैं। इन सैंपल को लैब में जांच के लिए भेज दिया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सैंपल रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा
गायों की मौत की घटना से शहरवासी स्तब्ध है और गौरक्षकों में रोष है। हर कोई यह जानना चाहता है कि गायों की मौत का क्या कारण रहा है? चारा जहरीला कैसे हो गया? क्या किसान के खेत में ही चारा जहरीला हुआ है या चारा गौशाला में आने के बाद जहरीला हुआ? अब इन सभी सवालों का जवाब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो मिल पाएगा।
किसान के खेत से भी सैम्पल लेगी टीम
गौशाला प्रबंधन के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के एक किसान के खेत से आढ़ती के मार्फत चारा गौशाला में आया था और उसी चारे को गायों के सामने डाला था। अब कृषि विभाग की टीम यूपी के खेत में जाकर खेत से चारे के सैंपल लेगी और उसे भी जांच के लिए लैब में भेजेगी।
क्या है मामला
गौशाला में शुक्रवार की शाम महेंद्र आढ़ती से 80 क्विंटल चारा मंगवाया गया था। जिसे रात को ही सेवादारों ने गायों को खिलाया था। शुक्रवार की सुबह 45 गाय मृत मिलीं।
निगम आयुक्त ने की तीन सदस्यीय कमेटी गठित
इस मामले में नगर निगम आयुक्त अजय सिंह तोमर ने अतिरिक्त निगमायुक्त (ए.सी.) गौरव कुमार की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय समिति गठित कर दी है। समिति में उपनिगमायुक्त अरूण कुमार तथा मुख्य सफाई निरीक्षक राजेश कुमार को शामिल किया गया है। निगमायुक्त ने कमेटी को दो दिन में जांच पूरी कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि गौशाला में गायों की मृत्यु कैसे हुई, जांच के बाद ही इसके कारणों का पता लग सकेगा।
पुलिस भी कर रही जांच
सेक्टर 32-33 थाना के SHO रामफल ने बताया कि 45 गायों की मौत के मामले में पुलिस गंभीरता के साथ कार्य कर रही है। टीमें मामले की जांच कर रही हैं। मामले से संबंधित लोगों से पूछताछ भी कर रही हैं। मृत गायों का पोस्टमार्टम हो चुका है, चारे के सैंपल कृषि विभाग की टीम ने लिए हैं। अब रिपोर्ट आने का इंतजार है। फिलहाल गायों की मौत के मामले में मामला दर्ज कर लिया गया है। हर पहलू पर जांच कर रहे हैं।