जूनियर महिला कोच के यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे से हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह अब एक्टिव हो गए हैं। वह अपने विधानसभा क्षेत्र के बाद अब चंडीगढ़ में होने वाली मीटिंगों में भी हिस्सा ले रहे हैं। चंडीगढ़ में हुई लर्निंग द सेकेंड नेशनल सीएस कॉन्फ्रेंस की मीटिंग में भी संदीप सिंह पहुंचे। इस मीटिंग की अध्यक्षता मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की।
संदीप सिंह के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस ने केस दर्ज किया है। हालांकि अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया। आरोपों के बाद संदीप सिंह खेल विभाग छोड़ चुके हैं लेकिन उनका मंत्री पद बरकरार है। खाप पंचायतें और जूनियर महिला कोच लगातार उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं।
हर बीमारी के उपचार के लिए बने पोर्टल
इस मीटिंग में मुख्यमंत्री ने कहा कि हर विभाग ऐसी योजनाएं बनाकर उनकी हर माह समीक्षा करें और उनका ग्रास रूट तक सही क्रियान्वयन करें जिससे हर व्यक्ति को उनका भरपूर लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि राज्य के नागरिकों का हर प्रकार की बीमारी का उपचार करने के लिए एक पोर्टल बनाया जाए और इसे परिवार पहचान पत्र के साथ जोड़ा जाए।
10 उद्योग लगाए जा रहे
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक खंड एक उत्पाद योजना 45 ब्लॉकों में स्वीकृत की जा चुकी है। पद्मा योजना के तहत 143 ब्लॉकों में 10 हजार उद्योग लगाए जा रहे है। राज्य में गीले और सूखे कचरे के जैविक प्रबंधन के लिए रोडमैप तैयार किया जा रहा है जिसके तहत कचरे को अलग अलग करके प्रोसेसिंग यूनिट लगाई जाएंगी। पंचकूला, रोहतक में तीन बायो CNG प्लांट लगाए जा रहे हैैं।