दुनियाभर में छंटनी का दौर चल रहा है, पर देश में भर्तियों का सीजन है। सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC ने सितंबर से दिसंबर 2022 के बीच 5,863 और बंधन बैंक ने 2,036 भर्तियां कीं। वहीं, ICICI बैंक ने मार्च से दिसंबर 22 के बीच 11,200 लोगों को जॉब दी। जबकि, अमेरिकी बैंक मॉर्गन स्टेनली ने दिसंबर 22 में 1,600 लोगों को हटा दिया।

इंवेस्टमेंट बैंकिंग की दिग्गज कंपनी गोल्डमैन सैश ने जनवरी 23 में ही 3200 कर्मचारियों को निकाल दिया, जो 2008 की मंदी के बाद सर्वाधिक है। RBI की ताजा रिपोर्ट और SBI से जुड़े रहे बैंकिंग एक्सपर्ट नरेश मल्होत्रा के मुताबिक, पिछले 2 साल भले भारतीय बैंकों के लिए मुश्किल थे, पर अब रिकॉर्ड ग्रोथ दिखेगी।

उधर, अमेरिका में नवंबर 2022 से अब तक करीब 2 लाख IT कर्मियों की नौकरी जा चुकी है। इनमें 30-40% तक भारतीय हैं। इसमें भी अधिकांश तो वे हैं, जिनके पास एच-1बी और एल-1 वीसा था। दरअसल, एच-1बी वीसा वालों के लिए हालात ज्यादा इसलिए भी मुश्किल हैं, क्योंकि यदि 60 दिनों में उन्हें नई नौकरी नहीं मिलती है, तो वापस भारत आने के अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं बचेगा।

इनके लिए अच्छे मौके… ड्रोन पायलट, राइटिंग में बढ़ी मांग
देश में इस साल ऐसे कर्मचारियों की जबर्दस्त मांग है, जिनमें अनिश्चित आर्थिक माहौल में कारोबार बढ़ाने और हेल्थकेयर में समस्याएं सुलझाने का हुनर है। लिंक्डइन ने जनवरी 18 से जुलाई 22 के बीच किए शोध के अनुसार कुछ नतीजे निकाले, जो बताते हैं कि 2023 में किस सेक्टर में कैसी नौकरियों की ज्यादा मांग।

1. हेल्थकेयर; ढाई साल तक अनुभव वालों के लिए अवसर

  • पद; मेडिकल रिक्रूटर।
  • योग्यताएं; क्लीनिकल क्षेत्र में भर्ती करना और हेल्थकेयर स्टाफिंग।
  • रिमोट जॉब उपलब्धता; 41.4%
  • इंडस्ट्री; प्रशासन व सपोर्ट सर्विस।

2. ड्रोन पायलट; ट्रांसपोर्टेशन व मैन्युफैक्चरिंग में मिलेंगे अवसर

  • योग्यताएं; ड्रोन पायलटिंग, ड्रोन फोटोग्राफी और ड्रोन मैपिंग।
  • इंडस्ट्री; ट्रांसपोर्टेशन, लॉजिस्टिक और मैन्युफैक्चरिंग।
  • अनुभव; औसतन 2.2 साल।

3. डेटा एनालिस्ट; मैन्युफैक्चरिंग व प्रोफेशनल सर्विसेज में नौकरी

  • योग्यताएं; डेटा एनालिसिस, अकाउंटिंग, डेटा विजुलाइजेशन।
  • इंडस्ट्रीज; प्रोफेशनल सर्विसेज, तकनीक, मीडिया, मैन्युफैक्चरिंग
  • अनुभव; औसतन 2.2 साल।

4. राइटर; तकनीक व मीडिया इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा मौके हैं

  • पद; कंटेंट राइटर और स्पेशलिस्ट
  • योग्यताएं; कॉपी राइटिंग, यूजर एक्सपीरियंस व कंटेंट स्ट्रेटजी।
  • औसतन अनुभव; 4.2 साल।
  • इंडस्ट्री; तकनीक, मीडिया, वित्त।

5. बिजनेस डेवलपमेंट; मार्केट रिसर्च की काबिलियत जरूरी है

  • पद; बिजनेस डेवलपमेंट अफसर, मैनेजर और एग्जीक्यूटिव।
  • योग्यताएं; कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट और मार्केट रिसर्च।
  • अनुभव; औसतन 2.6 साल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *