हरियाणा के जिले करनाल के बजीदा जाटान के नजदीक रेलवे ट्रैक पर बंद कट्टे में एक 6 माह के बच्चे का शव मिला था। बच्चे की हत्या कर रेलवे ट्रैक पर शव फेंकने के मामले में पुलिस की 2 टीमें जांच कर रही हैं। सोमवार शाम को बजीदा से 3 किलोमीटर आगे रेलवे ट्रैक के पास 6 माह के बच्चे का सीमेंट के कट्टे में शव मिलने के बाद आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
कट्टा खोला तो फ़टी रह गई आंखें
सोमवार शाम को एक पीले रंग का कट्टा रेलवे ट्रैक पर पड़े होने की सूचना मिलते ही GRP पुलिस मौके पर पहुंची। पीला कट्टा ऊपर से बंद किया हुआ था। कट्टा खोला तो पुलिस की आंखें फ़टी की फटी रह गईं। कट्टे के अंदर से एक 6 माह के बच्चे का शव बरामद हुआ। बच्चे ने डाइपर पहना हुआ था और कट्टे के अंदर ही उसके कपड़े भी थे।
तांत्रिक क्रिया या फिर कुछ ओर
जिन हालातों में बच्चे का शव मिला है, उसने पुलिस को सोचने पर मजबूर कर दिया है, क्योंकि बच्चे के माथे पर काले रंग का तिलक लगा हुआ है और दोनों हाथों पर काले रंग का धागा भी बंधा हुआ है। ऐसे में पुलिस तांत्रिक क्रिया वाले पहलू से भी जांच कर रही है। बच्चे को ट्रेन से फेंका गया है या फिर कोई आस पास का व्यक्ति बच्चे के शव को ट्रैक के किनारे फेंक कर गया है। बच्चे की मौत के कारणों का खुलासा तो पोस्टमार्टम की रिपोर्ट ही कर पाएगी।
मोर्चरी में रखवाया शव
मृतक बच्चे की अभी तक शिनाख्त नही हो पाई है। पुलिस ने आसपास के गांव के लोगों को भी मौके पर बुलाया था और बच्चे की पहचान करवाई थी, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए 72 घंटे के लिए करनाल के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है। यदि शिनाख्त नहीं हो पाती यह तो शव को दफना दिया जाएगा।
लोगों ने भी की भर्त्सना
रेलवे ट्रैक पर कट्टे में बंद मिले 6 माह के बच्चे के शव की घटना ने लोगों को दुखी कर दिया। लोगों ने इस घटना की निंदा की है। लोगों की मानें तो इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
पुलिस की 2 टीमें जांच में जुटी
GRP के जांच अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है। जांच के लिए 2 टीमें गठित कर दी गई हैं और वे अलग-अलग एंगल से इस घटना को देख रहे हैं। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट भी बड़ा खुलासा करेगी कि मौत के कारण क्या रहे हैं। किसी ने शव को चलती ट्रेन से फेंका है या फिर कोई व्यक्ति उसे रलवे ट्रैक से 8 फीट दूर रखकर गया है। क्योंकि जिस जगह पर शव मिला है, वहां पर आसपास काफी झाड़ियां हैं।