हरियाणा के रोहतक में साइबर ठगी का मामला सामने आया है। जहां क्रेडिट कार्ड एक्टिव करने के नाम पर पहले फोन में टीम व्यूवर ऐप डाउनलोड करवाई। इसके बाद क्रेडिट कार्ड की जानकारी लेकर ठगी का शिकार बना लिया। दो खातों से 1 लाख 46 हजार 999 रुपए निकाल लिए।
इंद्रा कॉलोनी निवासी सचिन कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके मोबाइल फोन नंबर पर एक अनजान व्यक्ति का फोन आया। जिसने खुद को आरबीएल बैंक कस्टमर केयर से बताया और क्रेडिट कार्ड के बारे में पूछताछ की। साथ ही कहा कि क्रेडिट कार्ड को एक्टिव करें, नहीं तो सिबल स्कोर खराब हो जाएगा।
टीम व्यूअर करवाया डाउनलोड
अपनी बातों में उलझाकर फोन पर आरोपी ने कहा कि प्ले स्टोर से टीम व्यूअर ऐप डाउनलोड कर लो। उसके कहने पर सचिन ने टीम व्यूअर ऐप डाउनलोड कर ली। इसके बाद आरोपी के कहे अनुसार टीम व्यूअर ऐप को चलाता रहा। वहीं आरोपी ने पूछा कि एसबीआई का क्रेडिट कार्ड भी है क्या। जिस पर पीड़ित ने आरोपी के कहे अनुसार दोनों क्रेडिट कार्ड के फोटो भेज दिए।
दो क्रेडिट कार्ड से रुपए निकले
इसके बाद सचिन ने अपने मैसेज चेक किए तो पाया कि एसबीआई कार्ड से कुल 2 ट्रांजेक्शन में 39 हजार रुपए निकाले गए हैं। एक ट्रांजेक्शन 35 हजार की व दूसरी 4 हजार रुपए की हुई। वहीं आरबीएल क्रेडिट कार्ड से कुल 1 लाख 7 हजार 999 रुपए ठगे गए। जिसमें एक ट्रांजेक्शन 99999 व दूसरी 8000 रुपए की थी।
146999 रुपए ठगे
सचिन ने कहा कि उसके खातों से कुल 1 लाख 46 हजार 999 रुपए कटे हैं। किसी अज्ञात व्यक्ति ने धोखाधड़ी करके उसके साथ ठगी की। जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने भी पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी