उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत और बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका की गुरुवार को सगाई हो गई। मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में गोल धना और चुनरी विधि की रस्में निभाई गईं। ये रस्में गुजराती हिंदू परिवारों में पीढ़ी-दर-पीढ़ी चली आ रही हैं। इस मौके पर अंबानी परिवार के सदस्यों ने एक सरप्राइज डांस परफॉर्मेंस दी, जिसे नीता अंबानी ने लीड किया।

अनंत की शादी में उनके चाचा अनिल अंबानी और चाची टीना अंबानी भी पहुंचे। वे दोनों पारंपरिक ड्रेस में ही नजर आए। इसके साथ ही स्पोर्ट्स और बॉलीवुड के कई सितारों ने भी शिरकत की। इनमें सचिन तेंदुलकर, अक्षय कुमार, ऐश्वर्या राय, श्रेया घोषाल समेत कई दिग्गज शामिल थे।

राधिका और अनंत बचपन से एक दूसरे को जानते हैं। 29 दिसंबर 2022 को राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में दोनों का रोका हुआ था।
राधिका और अनंत बचपन से एक दूसरे को जानते हैं। 29 दिसंबर 2022 को राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में दोनों का रोका हुआ था।

पिछले साल हुआ था रोका
एक दिन पहले बुधवार को ही कपल ने मेहंदी सेरेमनी सेलिब्रेट की। दोनों का रोका पिछले साल 29 दिसंबर को राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में हुआ था। सगाई कार्यक्रम में मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी पत्नी टीना अंबानी के साथ शामिल हुए। उन्होंने मीडिया को पोज भी दिया।

अंबानी परिवार के इस खास कार्यक्रम की तस्वीरें देखें…

बाएं से ईशा अंबानी के पति आनंद पीरामल, मुकेश अंबानी, राधिका मर्चेंट, अनंत अंबानी, नीता अंबानी, ईशा अंबानी, आकाश की पत्नी श्लोका मेहता और आकाश अंबानी।
बाएं से ईशा अंबानी के पति आनंद पीरामल, मुकेश अंबानी, राधिका मर्चेंट, अनंत अंबानी, नीता अंबानी, ईशा अंबानी, आकाश की पत्नी श्लोका मेहता और आकाश अंबानी।
बेटे अनंत अंबानी और बहू राधिका मर्चेंट के साथ मां नीता अंबानी। राधिका, बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी हैं। वीरेन की गिनती भारत की अमीर शख्सियतों में होती है।
बेटे अनंत अंबानी और बहू राधिका मर्चेंट के साथ मां नीता अंबानी। राधिका, बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी हैं। वीरेन की गिनती भारत की अमीर शख्सियतों में होती है।
बेटे और बहू के साथ मुकेश और नीता अंबानी। राधिका ने अपनी स्कूलिंग मुंबई में की। हायर स्टडी उन्होंने न्यूयॉर्क से की। वहां उन्होंने पॉलिटिक्स और इकोनॉमिक्स की पढ़ाई की।
बेटे और बहू के साथ मुकेश और नीता अंबानी। राधिका ने अपनी स्कूलिंग मुंबई में की। हायर स्टडी उन्होंने न्यूयॉर्क से की। वहां उन्होंने पॉलिटिक्स और इकोनॉमिक्स की पढ़ाई की।
राधिका ने ग्रेजुएशन के बाद 2017 में इसप्रावा टीम को एक सेल्स एग्जीक्यूटिव के तौर पर जॉइन किया। पिता के एनकोर हेल्थकेयर के बोर्ड में भी राधिका डायरेक्टर हैं।
राधिका ने ग्रेजुएशन के बाद 2017 में इसप्रावा टीम को एक सेल्स एग्जीक्यूटिव के तौर पर जॉइन किया। पिता के एनकोर हेल्थकेयर के बोर्ड में भी राधिका डायरेक्टर हैं।
राधिका को क्लासिकल डांसिंग के अलावा रीडिंग, ट्रैकिंग और स्विमिंग करना पसंद है। अनंत अंबानी रिलायंस के न्यू एनर्जी का कारोबार संभाल रहे हैं। वे दो कंपनियों के डायरेक्टर भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *