जूनियर महिला कोच के सेक्शुअल हैरेसमेंट केस में फंसे हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह फिर सक्रिय हो गए हैं। वे अपने गृह क्षेत्र कुरूक्षेत्र में पहुंचकर लोगों से मिलने लगे हैं। उन्होंने पेहवा विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। वहां लोगों से मुलाकात कर सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। यही नहीं वह जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं भी सुन रहे हैं।

कोच भी पंचकूला वापस ट्रांसफर हो चुकी
इस मामले में महिला कोच को भी सरकार पंचकूला वापस ट्रांसफर कर चुकी है। मंत्री रहते संदीप सिंह ने उसे पंचकूला से झज्जर ट्रांसफर कर दिया था। हालांकि कोच का कहना था कि झज्जर का ग्राउंड छोटा है, जहां वह प्रैक्टिस नहीं कर सकती। उसने आरोप लगाया था कि मंत्री की बातें न मानने पर उसके साथ ऐसा किया गया।

आरोपों के बाद छोड़ना पड़ा खेल विभाग
संदीप सिंह पर जूनियर महिला कोच ने छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे। झज्जर की जूनियर महिला कोच ने कहा था कि संदीप ने उसे अपने चंडीगढ़ स्थित घर बुलाया। जिसके बाद उसे अलग केबिन में ले जाकर पैर पर हाथ रखा। वह मुश्किल से वहां से पीछा छुड़ाकर आई।

इसमें उसकी टी-शर्ट फट गई। इसके बाद संदीप ने सफाई दी, मगर अचानक चंडीगढ़ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। जिसका पता चलते ही संदीप ने खेल विभाग CM को सौंप दिया। हालांकि उनका मंत्री पद बरकरार है।

CM कह चुके – संदीप सिंह मंत्रालय संभालें
हरियाणा के CM मनोहर लाल पूर्व खेल मंत्री को लेकर दो बार बड़े बयान दे चुके हैं। एक बार राजस्थान दौरे के दौरान वह कह चुके हैं कि आरोप लगाने से कोई दोषी नहीं हो जाता। इसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ में कहा है कि उनके द्वारा कहा गया है कि वह सक्रिय हों और अपने मंत्रालय का काम जाकर देखें। जांच हो रही है, जल्द ही सब कुछ सामने आ जाएगा।

26 दिसंबर को आरोप, 31 को केस
26 दिसंबर को जूनियर महिला कोच ने मंत्री संदीप सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए। 31 दिसंबर को शुरूआती जांच में महिला कोच की बताई बातें सही लगी तो मंत्री के खिलाफ चंडीगढ़ के सेक्टर 26 पुलिस थाने में PC की धारा 354, 354ए, 354 बी, 342 और 506 के तहत केस दर्ज कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *