हरियाणा में सिरसा के कालांवाली में गैंगवार हुई दीपक और बीरेंद्र की हत्या के मामले में उनके घायल साथी अमनदीप की हालत अब स्थिर है। अमनदीप ने जग्गा गैंग के साथ अपनी दुश्मनी पर कुछ खुलासे किए हैं।
घायल अमनदीप ने बताया कि कभी वे सभी इकट्ठे होकर जग्गा के साथ ही रहते थे। परंतु तीन साल पहले जग्गा उनसे कुछ गलत काम करवाना चाहता था। इसलिए हमनें उसका साथ छोड़ दिया। तब से जग्गा हमारा विरोधी हो गया। छोटी- छोटी बातों पर हमारी बिगड़ गई और वह रंजिश रखने लगा।
अमनदीप ने इस बात से इनकार किया है कि उनका कोई गैंग है। हमारा कोई गैंग नहीं है। हम पर जो मुकदमे दर्ज है वे जमीन जायदाद के झगड़ों के हैं और स्थानीय थाने के हैं। किसी दूसरे जिले का कोई मुकदमा दर्ज नहीं है। जग्गा और वे कुछ मामलों में एक साथ आरोपी है। सिरसा पुलिस की पांच टीमें जग्गा को गिरफ्तार करने के लिए राजस्थान और पंजाब में दबिश कर रही है।
मारने के बाद इंस्टाग्राम पर डाली थी पोस्ट
गैंगस्टर जग्गा तख्तमल ने इस हत्याकांड के बाद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली। जिसमें लिखा था कि आज तारीख 16 जनवरी जो की कालांवाली में मर्डर हुए है, इसमें ट्रक यूनियन वाला दीपू कालांवाली और उसका एक साथी आज सरेआम ठोक दिए। एक दो कुत्ते बच गए है। मैं जग्गा सरपंच तख्तमल जो रह गए उनको भी जल्द ही टांग दूंगा। कोई भी कालांवाली में गुंडागर्दी करेगा तो अपनी मौत का जिम्मेदार वह खुद होगा।
बंबीहा गैंग से जुड़ें है जग्गा के तार
एनआईए का वांटेड जग्गा सिंह बंबीहा ग्रुप से जुड़ा हुआ है। पिछली बार एनआईए ने जग्गा के घर पर रेड की थी।तब उसके घर से एनआईए ने 127 कारतूस और राइफल बरामद की थी। एनआईए ने जग्गा के घर पर नोटिस भी चस्पा किया था। परंतु जग्गा एनआईए के समक्ष पेश नहीं हुआ। वहीं दीपक के साथ रंजिश के चलते चलते 21 नवंबर को 2022 को दीपक को उठाने के लिए पंजाब पुलिस के तीन जवान आए थे। परंतु ट्रक यूनियन में विरोध होने के बाद पंजाब पुलिस के जवान चले गए। परंतु बाद में पता चला कि इनके साथ जग्गा भी दूसरी गाड़ी में सवार होकर आया था।
दीपक और बीरेंद्र की हो गई थी मौत
कांलावाली ट्रक यूनियन के प्रधान दीपक उर्फ दीपू, बीरेंद्र उर्फ दीपू, अमनदीप उर्फ काला, परमजीत र्फ जग्गा, रजत सिरसा कोर्ट में पेशी पर आए हुए थे। जब वह लौट रहे थे तो पांचों युवकों ने कालांवाली के देसूमलकाना रोड पर अपनी स्कॉर्पियो से उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। करीब 15 से 20 राउंड फायरिंग हुई। दोनों ओर से फायरिंग हुई। इस हमले में यूनियन प्रधान दीपक, बीरेंद्र सिंह की मौत हो गई। जबकि अमनदीप, परमजीत घायल हो गए। उनके पेट और हाथ में गोली लगी है।
सिरसा में 2 बदमाशों को गोलियों से भूना:स्कार्पियो सवार 4 लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग; मृतकों पर कई केस दर्ज थे, गैंगवार की आशंका