पहले दौर की काउंसलिंग के बाद 15 कॉलेजों की 546 सीटें रिक्त
कुरुक्षेत्र 14 जनवरी श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय द्वारा बीएएमएस और बीएचएमएस में दाखिले के लिए दूसरे राउंड की काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। सीटों के अन्तिम आवंटन की सूची 19 जनवरी को जारी की जाएगी। चयनित विद्यार्थी 20 से 24 जनवरी तक संबंधित शिक्षण संस्थान में उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं। इसी दौरान विद्यार्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। फीस ऑनलाइन माध्यम से ही भरी जाएगी।
ड्राफ्ट एंड काउंसलिंग कमेटी के संयोजक एवं शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता प्रो (वैद्य) डॉ. शंभू दयाल ने बताया कि आयुष विश्वविद्यालय द्वारा बीएएमएस और बीएचएमएस में प्रवेश के लिए पहले दौर की काउंसलिंग के लिए 14 कॉलेज की 993 सीटों के लिए आवेदन मांगे गए थे। आयुष विवि के अन्तर्गत कॉलेज की रिपोर्ट के आधार पर 547 सीटों पर ही विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है। उन्होंने बताया कि भारतीय चिकित्सा पद्धति के राष्ट्रीय आयोग द्वारा झज्जर बीडीएम कॉलेज ऑफ आयुर्वेदिक सांइस एंड हॉस्पिटल को दूसरे राउंड में बीएएमएस में दाखिले के लिए 100 सीटों पर अनुमति प्रदान की गई है। सीटों के बढऩे के बाद अब 546 सीटें रिक्त हैं। वहीं दूसरे दौर की काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। सीटों के अन्तिम आवंटन की सूची 19 जनवरी को जारी की जाएगी। चयनित विद्यार्थी 20 से 24 जनवरी तक संबंधित शिक्षण संस्थान में उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं। इसी दौरान विद्यार्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। फीस ऑनलाइन माध्यम से ही भरी जाएगी।
बॉक्स
दूसरे दौर में 546 सीटों पर होगी काउंसलिंग
पहले दौर की काउंसलिंग में 14 आयुर्वेदिक और एक होम्योपैथिक कॉलेज 446 सीटें रिक्त रह गई हैं। कुरुक्षेत्र स्थित श्रीकृष्णा राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं अस्पताल में 8, नारनौल बाबा खेता नाथ राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल में 20, खानपुर कलां मारू सिंह मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद में 10, रोहतक श्री बाबा मस्तनाथ आयुर्वेदिक कॉलेज 26, गुरुग्राम फैकल्टी ऑफ इंडियन मेडिसिन सिस्टम एसजीटी विश्वविद्यालय 38, सिरसा आयु ज्योति आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल 36, बिलासपुर लाल बहादुर शास्त्री महिला आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल 26, जगाधरी चौधरी देवीलाल आयुर्वेदिक कॉलेज 22, जींद गंगापुत्र आयुर्वेदिक कॉलेज 37, हिसार नेशनल कॉलेज ऑफ आयुर्वेद एवं अस्पताल 65, चरखी दादरी मुरारी लाल रसवासिया आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल 26, रोहतक गौड़ ब्राह्मण आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल 44, चंडीगढ़ श्री धनवंतरी आयुर्वेदिक कॉलेज में 51, जेआर किशन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की 37 व झज्जर बीडीएम कॉलेज ऑफ आयुर्वेद सांइस एंड हॉस्पिटल में 100 सीटें अभी खाली है।