शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को तेजी देखी जा रही है। सेंसेक्स 600 अंकों से ज्यादा बढ़कर 60500 के करीब ट्रेड कर रहा है। निफ्टी करीब 180 अंक चढ़कर 18000 के पार पहुंच गया है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 में तेजी है।
सबसे ज्यादा बढ़ोतरी टेक महिंद्रा में है जो 3% से ज्यादा चढ़ा है। केवल टाइटन ही ऐसा है जिसमें गिरावट देखी जा रही है। वहीं पेटीएम में 3% की तेजी है। दरअसल पेटीएम पेमेंट बैंक ने वेटरन बैंकर सुरिंदर चावला को मैनेजिंग डायरेक्टर एंड सीईओ नियुक्त किया है।
IT इंडेक्स में करीब 2.5% की तेजी
NSE के सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी आईटी में है। ये करीब 2.5% चढ़कर कारोबार कर रहा है। मेटल, फार्मा और ऑटो भी 1% से ज्यादा कि तेजी है। बैंक, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, रियल्टी करीब 0.5% चढ़े हैं।
शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन गिरा था बाजार
शेयर बाजार में शुक्रवार (6 जनवरी) को गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 452 अंकों की गिरावट के साथ 59,900 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी 132 अंक गिरकर 17,859 के स्तर पर आ गया। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में गिरावट रही।