अमेजन 18,000 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी करने जा रहा है। बीते कुछ सालों में अमेजन ने बड़ी संख्या में एम्प्लॉइज की भर्ती की थी लेकिन अब मंदी की आशंकाओं के बीच कर्मचारियों को कम किया जा रहा है। इस छंटनी से कई टीमें प्रभावित होंगी। सबसे ज्यादा कर्मचारी अमेजन स्टोर और पीपल एक्सपीरियंस एंड टेक्नोलॉजी (PXT) ऑर्गेनाइजेशन से निकाले जा रहे हैं।
इससे पहले कंपनी ने पिछले साल नवंबर में 10,000 कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की थी। अमेजन के पास सितंबर के अंत तक 15 लाख से ज्यादा कर्मचारी थे, जो इसे सबसे बड़े अमेरिकी एम्प्लॉयर्स में से एक बनाता है। अमेजन के इस फैसले के बाद उसके शेयर में 2% की तेजी देखने को मिली। निवेशकों को लगता है इस कदम से कंपनी के मुनाफे में बढ़ोतरी होगी।
सेपरेशन पेमेंट, इंश्योरेंस मिलेगा
अमेजन के CEO एंडी ने कहा, ‘जो लोग इस छंटनी से प्रभावित हुए हैं उन्हें हम एक सेपरेशन पेमेंट, ट्रांजीशनल हेल्थ इंश्योरेंस बेनिफिट और एक्सटर्नल जॉब प्लेसमेंट सपोर्ट दे रहे हैं।’ उन्होंने ये भी कहा कि ‘इन कटौतियों से प्रभावित लोगों के योगदान के लिए मैं बहुत आभारी हूं। वहीं जो लोग हमारे साथ आगे की यात्रा जारी रखेंगे, उनसे मैं हर दिन ग्राहकों के जीवन को बेहतर और आसान बनाने के लिए पार्टनरशिप की आशा करता हूं।’
एक कर्मचारी ने की जानकारी लीक
उन्होंने कहा कि ‘हम आम तौर पर इस तरह का कम्युनिकेशन प्रभावित लोगों से बात करने के बाद ही करते हैं। लेकिन हमारे एक साथी ने इस जानकारी को बाहरी रूप से लीक कर दिया था, इसलिए हमने तय किया कि इस जानकारी को पहले साझा करना बेहतर होगा। हम 18 जनवरी से प्रभावित कर्मचारियों से कम्युनिकेट करना चाहते हैं।’
कर्मचारियों को कहीं और नौकरी खोजने को कहा
बीते दिनों वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में ये भी कहा गया था कि कंपनी ने अपनी कुछ अनप्रॉफिटेबल यूनिट्स में काम करने वाले एम्प्लॉइज को कहीं और नौकरी खोजने को कहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी के कई प्रोजेक्ट्स बंद, या जल्द ही सस्पेंड किए जा सकते हैं।
हायरिंग और इन्वेस्टमेंट्स को बैलेंस करना चाहते हैं
नोट में कहा गया था, ‘हम एक असामान्य मैक्रो इकोनॉमिक एनवॉयरनमेंट का सामना कर रहे हैं। इस एनवॉयरनमेंट के बीच हम अपनी हायरिंग और इन्वेस्टमेंट्स को बैलेंस करना चाहते हैं। यह पहली बार नहीं है, हमने इससे पहले भी कई बार चैलेंजिंग इकोनॉमीज का सामना किया है।’
इंसानों की जगह रोबोट ले रहे जगह
कंपनी काम करने के लिए कई यूनिट में रोबोट का इस्तेमाल को बढ़ावा दे रही है। डिलीवर किए जाने वाले लगभग 3 चौथाई पैकेट इस समय किसी न किसी रोबोटिक सिस्टम से होकर गुजरते हैं। अमेजन रोबोटिक्स के चीफ टाई ब्राडी ने कहा था कि अगले 5 साल में पैकेजिंग में 100% रोबोटिक सिस्टम हो सकता है। उन्होंने संकेत दिया कि आगे चलकर इंसानी कर्मचारियों की जगह रोबोट ले लेंगे, लेकिन इसमें अभी काफी समय लगेगा।