हरियाणा में करनाल के चांदसमंद में शराब के ठेके पर दो बदमाशों द्वारा पिस्टल दिखाकर लूट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने ठेके पर काम करने वाले कर्मचारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
पाल निवासी पीड़ित ओमप्रकाश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव चांदसमन्द में शराब के ठेके पर काम करता है। 31 दिसंबर की देर रात को बुलेट बाइक पर दो बदमाश आए। पहले दोनों बदमाशों ने शराब के ठेके बाहर बैठकर शराब पी। बाद में दोनों बदमाश ठेके के अंदर घुस गए और उसके साथ मारपीट की। इस दौरान दोनों बदमाशों ने उसके सिर पर ईंट से वार कर उसे घायल भी कर दिया।
ये सामन ले गए साथ
बदमाशों ने पीड़ित के साथ मारपीट करने के बाद सबसे पहले गल्ले में पड़ा 27,400 रुपए कैश उठाया। बाद में आरोपियों ने काउंटर से 11 बोतल 100 पाइपर, 9 बोतल ब्लैक डॉग, 8 बोतल ब्लेंडर प्राइड की उठा ली और फिर फरार हो गए।
देर शाम को मिली थी शिकायत
ब्याना चौकी के SI पदम सिंह ने बताया कि रविवार देर शाम को पीड़ित की शिकायत उन्हें मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस ने रविवार देर रात को शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगें।