हरियाणा में पानीपत के गांव पसीना कलां के पूर्व सरपंच कर्मबीर की गाड़ी के डैशबोर्ड से 2.32 लाख कैश चोरी हो गया। कर्मबीर अपने घर जा रहा था। रास्ते में अपने दोस्त के बेटे की शादी में नाचने लगा।
इसी दौरान उसकी गाड़ी के डैशबोर्ड से किसी ने नकदी चुरा ली। घटना का पता लगने पर इसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है।
शादी वाले घर से दोस्तों संग आया बाहर
सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में कर्मबीर ने बताया कि वह गांव पसीना कलां का पूर्व सरपंच है। बीती रात वह अपने पोल्ट्री फार्म से गाड़ी में 2 लाख 32 हजार रुपए पेमेंट लेकर आया था। गांव में ही रास्ते में उसके दोस्त अशोक के लड़के की शादी की खुशी में DJ बज रहे थे।
वह वहां गाड़ी रोककर शादी में नाचने लग गया। इसके बाद वह उनके घर के भीतर गया। जहां और भी दोस्त थे। उनके बीच बैठने के बाद चार-पांच दोस्त बाहर आए और उसकी गाड़ी में बैठ गए।
गाड़ी से वापस दोस्त के घर गया, तो लॉक करना भूला कार
यहां से उनका प्लान मुरथल के परांठे खाकर आने का बना। मगर, धुंध बहुत ज्यादा होने के कारण सभी ने प्लान कैंसिल कर दिया। इसके बाद वे गाड़ी से नीचे उतरे और वापस घर के भीतर चले गए।
कर्मबीर का कहना है कि शायद वह इस बार गाड़ी को लॉक करना भूल गया था। करीब 20 मिनट बाद वह अपने घर के लिए वहां से गाड़ी में सवार होकर चला गया। रास्ते में उसे रुपए याद आए तो उसने डैशबोर्ड खोलकर देखा। जिसमें रुपए नहीं मिले।