हरियाणा सरकार ने पहले ही दिन देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर दिया। 9 IAS के साथ ही 10 एचसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए। दक्षिण हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के MD फूलचंद मीणा को बदल कर गुरुग्राम नगर निगम का आयुक्त लगाया है। साथ ही, उन्हें गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी का विशेष कार्यकारी अधिकारी की भी जिम्मेदारी दी गई है।
IAS आरएस ढिल्लो को मिली ये जिम्मेदारी
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक आरएस ढिल्लो को हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। गुरुग्राम में नगर निगम के आयुक्त रहे मुकेश कुमार आहूजा को हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड का मुख्य प्रशासक नियुक्त किया है। हरियाणा मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन लिमिटेड के एमडी भी आहूजा होंगे।
इन अफसरों की भी बदली जिम्मेदारी
स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव प्रभजोत सिंह को रोजगार विभाग का निदेशक लगाया है। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के निदेशक भी प्रभजोत सिंह होंगे। मार्केटिंग बोर्ड के मुख्य प्रशासक रहे राजनारायण कौशिक को यहां से बदल कर उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड का प्रबंधक निदेशक लगाया है। साथ ही, हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के एमडी भी कौशिक होंगे।
अमित खत्री का इंतजार हुआ खत्म
नियुक्ति आदेश की प्रतीक्षा कर रहे अमित खत्री को पीसी मीणा की जगह दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड का एमडी लगाया है। पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक भी खत्री होंगे। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के निदेशक यशेंद्र सिंह को यहां से बदल कर राज्य का नया परिवहन आयुक्त नियुक्त किया है। हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के सीईओ का अतिरिक्त कार्यभार उन पर बना रहेगा।