हरियाणा-पंजाब (शंभू) बॉर्डर पर पंजाब की ट्रक यूनियन पिछले 4 दिन से धरने पर डटी हुई है। ट्रांसपोर्टरों ने शंभू में अंबाला-राजपुरा हाईवे पर ट्रक खड़े करके अनिश्चितकालीन जाम लगाया हुआ है, जिसकी वजह से भारी संख्या में ट्रक अंबाला में फंसे हुए हैं।

जाम पंजाब सरकार द्वारा ट्रक यूनियन भंग किए जाने के विरोध पर किया गया है। आखिर जाम कब तक खुलेगा ? इसके अभी कोई आसार नहीं है।

अभी नहीं निकला हल
ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल के चलते हरियाणा-पंजाब में आवाजाही करने वाले लोगों के लिए काफी दिक्कतें बढ़ी हुई हैं। जानकारी के मुताबिक, पंजाब के घनोर से विधायक गुरलाल, राजपुरा SDM डॉ. संजीव कुमार, DSP घनौर रघुबीर सिंह ने ट्रांसपोर्टरों से मीटिंग की है, लेकिन ट्रांसपोर्टर ट्रक यूनियन की बहाली की मांग पर अडिग हैं। ट्रांसपोर्टर्स का कहना है कि जब तक सरकार लिखित में आश्वासन नहीं देती तब तक उनका धरना जारी रहेगा।

जाम में फंसे ड्राइवर
उधर, भारी संख्या में ट्रक जाम में फंसे हुए हैं। ड्राइवर खुद खाना बना रहे हैं। ड्राइवरों का कहना है कि लंबे समय से गाड़ियां यही खड़ी हैं, न तो खाने पीने का इंतजाम है और न ही अभी जाम खुलने के आसार दिखाई दे रहे।
पुलिस ने रूट किए डायवर्ट
अंबाला पुलिस द्वारा रूट डायवर्ट किए गए हैं। दिल्ली से पंजाब जाने वाले वाहन चालकों को मटहेड़ी से गन्नौर राजपुरा के रास्ते भेजा जा रहा है। इसके अलावा बलदेव नगर से सरसीणी व टिवाणा होते हुए शंभू बॉर्डर से आगे पंजाब भेजा जा रहा है। साथ ही जग्गी सिटी सेंटर से अमृतसर की तरफ जाने वाले रूट डायवर्ट कर चंडीगढ़ हाईवे पर शिफ्ट किया गया है। उधर, पंजाब में राजपुरा से पटियाला और बनूर से लाड़ू की तरफ ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *