करनाल, 27 मई। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ0 सतपाल ने बताया कि आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत आयुष विभाग के महानिदेशक संजीव वर्मा के मार्गदर्शन तथा उपायुक्त उत्तम सिंह के दिशा-निर्देशन व नोडल अधिकारी एवं नगराधीश मोनिका की देखरेख में जिला में 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के सफल आयोजन के लिए 26 से 28 मई तक जिला के 6 ब्लॉक असंध, घरौंडा, निसिंग, इन्द्री, नीलोखेड़ी तथा करनाल में ब्लॉक स्तर पर अन्तर्राष्ट्रीय योग प्रोटोकॉल के प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि करनाल ब्लॉक मे अटल पार्क सेक्टर 8 के योग शेड, जेपीएस अकैडमी असंध, पी एम एस जी एस एस एस घरौंडा, जी जी एस एस एस इंद्री, पी एम एस जी एस एस एस नीलोखेड़ी व जी एस एस एस निसिंग में अंतरराष्ट्रीय योग प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग प्रोटोकॉल के तहत प्रशिक्षण के दूसरे दिन शिक्षा विभाग के 248 पीटीआई, डीपीई तथा 115 आयुष विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों सहित कुल 356 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण में भाग लिया। करनाल ब्लॉक के अटल पार्क में द्वितीय दिन आयुष विभाग करनाल की योग सहायक कुसुम शर्मा ने योग प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया, अंतरराष्ट्रीय योग प्रोटोकोल के तहत प्रार्थना व पवित्र मंत्रों के उच्चारण के साथ शिविर का शुभारंभ किया गया जिसके बाद सूक्ष्म व्यायाम, वृक्षासन, ताड़ासन, त्रिकोणासन, शवासन, प्राणायाम व ध्यान आदि का प्रशिक्षण दिया गया। कुसुम लता ने सभी आसनों के लाभ और सावधानियों के बारे में योग साधकों को जानकारी प्रदान की एवं ‘जग में सुंदर है दो नाम चाहे कृष्ण कहो या राम’ यह भजन सुनाया, शिविर का समापन शांति पाठ के साथ किया गया।
डॉ0 अमित पुंज ने सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल के सभी पीटीआई तथा डीपीई, विभिन्न योग संस्थान पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, भारतीय योग संस्थान सहित सभी योग का शिक्षण प्रशिक्षण करने वाली संस्थाओं का तथा उनके योग शिक्षकों का इस सफल आयोजन में सहयोग हेतु धन्यवाद दिया तथा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आगामी प्रोग्रामों के लिए भी लगातार तैयार रहने, विभिन्न पार्कों तथा संस्थाओं में योग का निरंतर शिक्षण करते रहने के लिए तथा साधकों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश, ब्लॉक इंचार्ज डॉ नितिन रोहिला, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष सोमनाथ अरोड़ा, आयुष विभाग के योग सहायक, योग इंस्ट्रक्टर तथा अन्य साधक गण उपस्थित रहे ।