मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे शिरकत,राज्य स्तरीय जयंती समारोह का 31 मई को पिपली की अनाज मंडी में होगा आयोजन
कुरुक्षेत्र, 27 मई। अतिरिक्त उपायुक्त सोनू भट्ट ने कहा कि नारी शक्ति की प्रतीक, राष्ट्र, धर्म और संस्कृति की पुनर्स्थापना की अग्रदूत देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। जयंती के अवसर पर पिपली की अनाज मंडी में 31 मई राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। अहम पहलू यह है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
अतिरिक्त उपायुक्त सोनू भट्टï मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में देवी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने समारोह स्थल पर व्यवस्थाओं की फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए अधिकारियों की एक टीम का गठन किया। डीएमसी और मार्केट कमेटी पिपली सचिव को सफाई और शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जयंती समारोह में प्रदेशभर से आने वाले लोगों के आने के लिए बसों की उचित व्यवस्था, पंडाल में बैठने कुर्सियां, पीने का पानी और खाने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। साथ ही कार्यक्रम को लाइव दिखाए जाने के लिए इंटरनेट और लाइव स्ट्रीमिंग व्यवस्था का प्रबंध किया जाएगा। इसके अलावा मंच के सामने रंगोली भी बनवाई जाए।
अतिरिक्त उपायुक्त सोनू भट्ट ने कहा कि अहिल्याबाई का जन्म 31 मई 1725 को चोंडी, अहमदनगर (महाराष्ट्र) में हुआ था। उन्होंने नदियों के घाटों, कुओं और बावडिय़ों का निर्माण करवाया ताकि श्रद्धालुओं को सुविधा मिले और शुद्ध पेयजल की उपलब्धता बनी रहे। देवी अहिल्या बाई होल्कर का जीवन समाज, संस्कृति और राष्ट्र के लिए समर्पित रहा। उनका व्यक्तित्व और कृतित्व भारत की अनमोल निधि है। उनकी कार्य शैली, व्यवहार, कर्म-कर्तव्य का पालन, विपरीत और विषम परिस्थिति में भी स्थिर रहना, उचित समय पर उचित निर्णय, दूर दृष्टि, संकल्प की दृढ़ता, प्रशासनिक कौशल अद्भुत था।
कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
भाजपा वरिष्ठ नेता जवाहर सैनी ने अधिकारियों के साथ जयंती समारोह स्थल अनाज मंडी पिपली का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि वीवीआईपी मंच और वीआईपी मंच बनाए जाएं। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के अलग से मंच तैयार किया जाए। प्रदेशभर से आने वाले विभिन्न समाज के लोगों के लिए बैठक की व्यवस्था को 6 सेक्टर बनाकर की जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा समारोह स्थल पर कानून व्यवस्था बनाई जाए और प्रदेशभर से आने वाले वाहनों के लिए ट्रैफिक व्यवस्था करेंगे।
इस मौके में भाजपा नेता जवाहर सैनी, जिलाध्यक्ष तिजेन्द्र सिंह गोल्डी, मंडल अध्यक्ष शिव गुप्ता, एसडीएम अमन कुमार, डीएमसी सतेन्द्र सिवाच, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डा. नरेंद्र सिंह, रोडवेज जीएम शेर सिंह, डीएसपी लाडवा रणधीर सिंह, मार्केट कमेटी सचिव गुरमीत सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।