करनाल, 27 मई। हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम, अंबाला से सांसद वरूण चौधरी, पूर्व सांसद कुलदीप बिश्रोई, विधायक रणधीर पनिहार व विधायक सतीश फागना ने मंगलवार को हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण की चाची गुरूबचनी देवी के निधन पर उनके निवास स्थान कल्याण फार्म पहुंचकर शोक व्यक्त किया तथा शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया ।
बता दें कि स्वर्गीय श्रीमती गुरु बचनी देवी का निधन 19 मई को हो गया था। स्वर्गीय श्रीमती गुरुबचनी देवी जी की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन 30 मई को अनमोल गार्डन में दोपहर 1 बजे से लेकर 2 बजे किया जाएगा।
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री एवं सांसद मनोहर लाल, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, हरियाणा के लोक निर्माण एवं जन-स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा, विकास एवं पंचायत व खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार, हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, हिसार से सांसद जय प्रकाश, थानेसर से विधायक अशोक अरोड़ा, विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, विधायक परमवीर सिंह, विधायक विकास सहारण, विधायक आफताब अहमद, विधायक तेजपाल तंवर, पूर्व विधायक तेजवीर सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला, पूर्व मंत्री सुभाष सुधा, पूर्व मंत्री विशम्बर वाल्मीकि, पूर्व विधायक धर्मपाल गोंदर, इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा सहित अन्य मंत्रीगणों, सांसदों, गणमान्य लोगों व प्रशासनिक अधिकारियों ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण के चाचा स्वर्गीय श्री रणजीत सिंह कल्याण की धर्मपत्नी श्रीमती गुरुबचनी देवी के निधन पर उनके निवास स्थान कल्याण फार्म पहुंचकर शोक व्यक्त किया तथा शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी ।