11 शिकायतों में से 7 शिकायतों का हुआ निपटान–4 शिकायतों का निपटान करने के लिए सम्बन्धित को दिए निर्देश।
जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी व लोक निर्माण (भवन व सडक़ें) विभाग मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने सुनी समस्याएं।
अम्बाला, 26 मई –
 हरियाणा के जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी व लोक निर्माण (भवन व सडक़ें) विभाग मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने सोमवार को पंचायत भवन अम्बाला शहर के सभागार में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक ली और एंजैडे के तहत 11 शिकायतों को सुना, जिनमें से 7 का समाधान किया गया और 4 शिकायतों के समाधान से सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देकर अगली मीटिंग में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
इस मौके पर उपायुक्त अजय सिंह तोमर, पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत, नगर निगम कमिश्नर विरेन्द्र लाठर, पूर्व विधायक डॉ पवन सैनी, भाजपा पदाधिकारी रितेश गोयल, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश बतौरा सहित कष्ट निवारण समिति के गैर सरकारी सदस्य व प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे।
इस मौके पर जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी व लोक निर्माण (भवन व सडक़ें) विभाग मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश निरन्तर तरक्की व विकास की ओर बढ रहा हैं। पूरे देश का मान विश्व पटल पर बढ़ा हैं। भारत की अर्थ व्यवस्था विश्व में चौथे स्थान पर बढ़ी है जो कि बडे ही हर्ष व गर्व की बात है व जल्द ही भारत अर्थ व्यवस्था में और आगे बढेगा। इस मौके पर  पत्रकारों द्वारा अर्थव्यवस्था बढऩे से सम्बधिंत पूछे गए प्रश्र का उत्तर देते हुए कहा कि कांगे्रस के जो लोग है केवल और केवल बयानबाजी करते है, अच्छे कार्यो की सराहना करने की बजाए वे केवल बयानबाजी करते है, सवाल उठाना उनकी फितरत में शामिल हैं। पहले उन्होनें सेना पर और अब बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था पर बयानबाजी की हैं, यह उनकी आदतों में शुमार हैं।
जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में निर्मला देवी पत्नी जगमाल सिंह गांव रतनहेड़ी की शिकायत थी कि उसने एक प्लाट 4 लाख 80 हजार रूपए में खरीदा था। जिस व्यक्ति से प्लाट खरीदा था, उसने प्लाट किसी और को बेच दिया है, उसे न तो प्लाट दिया गया और न ही पेमैंट दी गई है। इस शिकायत पर कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने तहसीलदार व कष्ट निवारण समिति के सदस्य को नियुक्त करते हुए कहा कि उक्त मुस्तरका जमीन की जांच की जाए ताकि पता चल सकें कि वहां पर कितनी जमीन खाली है व उसकी रिपोर्ट लेकर आगामी कार्रवाई की जा सकें। इस शिकायत को अगली बैठक केे  लिए लम्बित रखा गया हैं।
इसी प्रकार जसबीर सिंह पुत्र प्रीतम सिंह गांव बकनौर ने प्रदूषण संबधी अपनी शिकायत रखते हुए कहा कि उसके घर के पास आबादी में एक आटा चक्की व मिनी सैलर लगा हुआ है। जिसके प्रदूषण से उन्हें काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस शिकायत पर प्रार्थी की समस्या का सम्बधिंत विभाग द्वारा हल कर दिया गया है, जिसके बाद इस शिकायत को यहां से डिस्पोस ऑफ किया गया है।
पुनीत गोयल प्रधान ओम वैल्फेयर सोसायटी हिसार ने अपनी शिकायत में कहा कि त्रिलोचन सिंह, कमलजीत कौर व अन्य जोकि गुरू नानक ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूट मुलाना में ट्रस्टी हैं। जिन्होंने अपनी ट्रस्ट की देनदारियों के लिए इस सोसायटी में प्रवेश किया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि इन लोगों ने एमयू करते हुए सोसायटी में करोड़ों रूपए का गबन किया है। जांच अधिकारी डीएसपी सूरज चावला ने कैबिनेट मंत्री को अवगत करवाया कि इस मामले में डीए की ओपिनियन ले ली गई हैं। कैबिनेट मंत्री ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि इस मामले की जांच करें और निर्देश दिए कि इस मामले में दुबारा से लिगल ओपिनियन भी लें और जो भी इस मामले मे दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ नियामनुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाएं। उन्होंने प्रार्थी को कहा कि इस मामले में वे पुलिस अधीक्षक से मिले।
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी अम्बाला निवासी मधु खोसला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके घर के पास पडौस में रहने वाले व्यक्ति ने फैक्टरी लगाई है जिसके चलते उसकी घर की दीवार व पेंट खराब हो गया है। इस मामले में नगर निगम संयुक्त आयुक्त अदिति ने बताया कि इस मामले में उक्त जगह का निरीक्षण किया गया हैं। वहां पर किसी भी प्रकार की हैवी मशीनरी नहीं हैं। इस शिकायत को भी यहंा से डिस्पोसऑफ किया गया हैं।
मॉडल टाउन कैलाश नगर निवासी डॉ योगेश कुमार की लड़ाई से सम्बधिंत शिकायत पर पुलिस विभाग ने कार्रवाई कर दी है। जिसके बाद इस शिकायत को यहां से डिस्पोसऑफ कर दिया गया हैं।
इसी प्रकार बलाना निवासी बलविन्द्र सिंह व अन्य ने अपनी शिकायत में कहा कि एनएच-152 पर बलाना से हुमायुपुर कच्चे रास्ते पर कोई पुली या पाईप नहीं दिया गया है, जिससे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है और फसलें खराब हो जाती हैं। इस मामले में एनएचएआई से आए अधिकारी ने बताया कि यहां पर पानी निकासी के लिए अलग से पाईप लगा दिया गया हैं। इस मामले में कैबिनेट मंत्री ने कष्ट निवारण समिति का एक सदस्य नियुक्त करते हुए उक्त जगह का सम्बधिंत विभाग के साथ जायजा करने के निर्देश दिए और इस शिकायत को अगली बैठक के लिए पेंडिग रखा गया हैं।
इसी प्रकार से गांव नाहरा निवासी कृष्ण कुमार ने अपनी शिकायत में कहा कि उसने साहा से अम्बाला, साहा से शाहबाद व सढ़ौरा से दोसडक़ा तक पेड़ों की कटाई का कार्य किया था, लेकिन उसे इस कार्य का मेहनताना नहीं दिया गया हैं। इस मामले में वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि जांच की गई है और सरकारी तौर पर उक्त व्यक्ति की कोई देय बाकी नहीं है। इस मामले में कैबिनेट मंत्री ने पुलिस अधीक्षक को जांच करने के निर्देश दिए है और इस शिकायत को भी अगली बैठक के लिए लम्बित रखा गया हैं।
इसी प्रकार बराड़ा निवासी असीम चावला की टयुबवैल खराब से सम्बध्ंिात जो शिकायत थी उसे विभाग द्वारा ठीक कर दिया गया है और इस शिकायत को भी यहंा से डिस्पोजऑफ कर दिया गया हैं। इसी प्रकार कांशी नगर मॉडल टाउन निवासी अवतार कृष्ण डोगरा की प्रॉपर्टी आईडी से सम्बधिंत जो शिकायत थी, उसका भी निवारण कर दिया गया हैं और इस शिकायत को भी यहां से डिस्पोसऑफ कर दिया गया है। इसके अलावा प्रार्थी द्वारा हाउस टेक्स से सम्बधिंत शिकायत कैबिनेट मंत्री के समक्ष रखी गई, कैबिनेट मंत्री ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रार्थी की इस शिकायत का भी निवारण करें।
इसी प्रकार सैक्टर-बी डिफेंन्स कॉलोनी अम्बाला छावनी निवासी राजीव कुमार की गली से सम्बध्ंिात सिवरेज ब्लॉक होने की शिकायत पर विभाग ने निवारण कर दिया है। इस शिकायत को भी यहां से डिस्पोजऑफ कर दिया गया हैं।
इसी प्रकार गांव भानौखेड़ी निवासी लखबीर सिंह ने कहा कि मेरी जमीन के साथ लगते पड़ोसी ने वहां पर डेयरी फॉर्म बनाया हुआ है और वहंा का गंदा पानी मेरी जमीन पर गिरता है, जिससे मेरी फसल को नुकसान होता है और खेत जोतने में भी परेशानी होती हैं। इस मामले में यहां पर पक्का नाला बनाया जाना है। कैबिनेट मंत्री ने इस शिकायत को सुनते हुए लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि इस विषय पर एनओसी एप्लाई करे, ताकि औपचारिकताएं पूरी करते हुए आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा सकें। इस शिकायत को भी अगली बैठक के लिए लम्बित रखा गया हैं।
इसके साथ-साथ जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में पहुंचे अन्य प्रार्थियों की शिकायतों को भी कैबिनेट मंत्री ने सुनते हुए सम्बन्धित को मार्क करते हुए इनका निपटान करने बारे भी निर्देश दिए।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त डा. ब्रहमजीत, एसडीएम अम्बाला शहर दर्शन कुमार, एसडीएम अम्बाला कैन्ट विनेश कुमार, एसडीएम बराड़ा अमित भारद्वाज, नगराधीश अभिषेक गर्ग, सीईओ जिला परिषद गगनदीप सिंह, आरटीए सुशील कुमार, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त अदिति, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त पुनीत कुमार, जिला महामंत्री कर्मचन्द गोल्डी, कष्ट निवारण समिति के गैर सरकारी सदस्य तथा जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *