सोहना (गुरुग्राम)। Bulldozer Action गुरुग्राम में नगर परिषद सोहना ने गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ लगते सर्विस रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान के दौरान टीम ने सर्विस रोड से भवन निर्माण सामग्री को हटाया। यही नहीं अवैध तरीके से सर्विस रोड पर भवन निर्माण सामग्री रखने वाले पांच दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया।
इसके अलावा सर्विस रोड पर रखे खोखे, टीन शेड को भी हटा दिया गया। टीम ने अतिक्रमण हटाने का अभियान दमदमा चौक से लेकर आंबेडकर चौक तक चलाया। सर्विस रोड पर अतिक्रमणकारियों द्वारा रखे खोखे, तख्त, टिन शेड आदि को भी हटाकर साफ कर दिया है।

वहीं, इस दौरान दुकानदारों पर पांच हजार रुपये का जुर्माना भी किया है। टीम में आजाद सिंह एवं पटवारी सुभाष शामिल रहे।
नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी सुमनलता बताती हैं कि अतिक्रमण हटाओ अभियान नियमित रूप से चलेगा। प्रथम चरण में अस्थायी अतिक्रमण को हटाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *