प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात नहीं, बल्कि देश के लोगों की मन की बात बताते हैं- अनिल विज
मोदी जी का ‘मन-की-बात’ कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे क्रियाकलापों और मुदों के बारे में बात करने का मकसद देश को विकसित और जागरूक करना- विज
श्री विज ने आज अंबाला छावनी के सदर बाजार में अपने टी-ग्रुप के साथियों के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘मन-की-बात’ कार्यक्रम के 122वें एपिसोड को सुना
चण्डीगढ, 25 मई- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जो लगातार देश को ‘मन-की-बात’ बताते हैं क्योंकि ये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात नहीं, बल्कि देश के लोगों की मन की बात होती हैं’’। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का ‘मन-की-बात’ कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे क्रियाकलापों और मुद्दों के बारे में बात करने का मकसद देश को विकसित और जागरूक करना है।
श्री विज आज अंबाला छावनी के सदर बाजार में अपने टी-ग्रुप के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘मन-की-बात’ कार्यक्रम के 122वें एपिसोड को सुनने के उपरांत मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
श्री विज ने कहा कि आज ‘मन-की-बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताया है क्योंकि वर्तमान में ये मुद्दा चल रहा हैं। उन्होंने बताया कि वीरता के साथ हमारी सेना के सैनिकों ने इस युद्ध में अपने जौहर दिखाए हैं। इसी प्रकार से देश में नक्सलवाद फैल रहा है, उसके बारे में भी प्रधानमंत्री ने जिक्र किया है। ऐसे ही, पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए शेरों की संख्या बढ़ने का भी प्रधानमंत्री ने ‘मन-की-बात’ कार्यक्रम में जिक्र किया है।
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि इसी प्रकार, ड्रोन दीदी कार्यक्रम के तहत बहुत महिलाओं को लाभ पहुंचा है जिसके बारे में भी प्रधानमंत्री बताया है। यदि कहीं पर शहद बनाया जा रहा है, तो उसका भी जिक्र प्रधानमंत्री जी द्वारा मन-की-बात कार्यक्रम में किया जाता है। श्री विज ने कहा कि इस प्रकार से सभी महत्वपूर्ण विषयों को प्रधानमंत्री जी के द्वारा ‘मन-की-बात’ कार्यक्रम के तहत बताया जाता है। उन्होंने बताया कि इन सब बातों का जिक्र करने का मतलब और मकसद है कि देश के विभिन्न क्षेत्रों में लोग प्रेरित होकर ऐसे प्रयोग कर काम करें ताकि हिंदुस्तान पूरी तरह से विकसित हो सकें।
इस अवसर पर टी ग्रुप से संजीव वालिया, कपिल विज, विपिन खन्ना, डॉ दिनेश अग्रवाल, विनीत जैन, गोपी सहगल, अनिल बहल, विकास बतरा, दीपक भसीन, तरुण सेठी, रमन छतवाल आदि मौजूद रहे।