ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज बोले, “रेलवे कालोनी में पार्क निर्माण को लेकर लोगों में खुशी की लहर”
रेलवे कालोनी में पार्क निर्माण को लेकर बड़ी संख्या में कालोनीवासियों ने मंत्री अनिल विज का धन्यवाद जताया
अम्बाला/चंडीगढ़, 25 मई
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि रेलवे कालोनी में सैर करने या बच्चों के घूमने के लिए कोई जगह नहीं थी, कुछ दिन पहले ही डीआरएम अम्बाला उनके पास आए थे तो उन्होंने उन्हें पार्क बनाने के लिए कहा था और निर्माण कार्य के लिए 25 लाख रुपए अपने स्वैच्छिक कोष से जारी किए थे।
श्री विज आज पुरानी रेलवे कालोनी में मार्डन पार्क निर्माण के लिए उनके आवास पर आभार जताने पहुंचे कॉलोनी निवासियों से मिलने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि कालोनी में मार्डन पार्क का अच्छा डिजाइन बनाया गया है जिसमें कई सुविधाएं होगी। यदि कुछ और सुविधाएं जोड़नी हो तो वह भी दी जाएंगी। उन्होंने बताया लोगों को जैसे ही रेलवे कालोनी में पार्क निर्माण की जानकारी मिली उससे उनमें खुशी की लहर है। कालोनी में पहला पार्क बन रहा है।
इससे पहले आज बड़ी संख्या में रेलवे कालोनी से आए लोगों ने पार्क निर्माण को लेकर खुशी जताई और मंत्री अनिल विज का धन्यवाद व्यक्त किया। क्षेत्रवासियों ने “अनिल विज जिंदाबाद” के नारे लगाते हुए कहा कि मंत्री अनिल विज की बदौलत कालोनी के लोगों को अब एक सुंदर पार्क मिलेगा जिससे लोगों को सुबह-शाम सैर सपाटा करने की सुविधा मिलेगा।
कैबिनेट मंत्री अनिल विज का धन्यवाद जताने पहुंचे पार्षद प्रमोद कुमार लक्की, पूर्व पार्षद सन्नी तुली, नीलम शर्मा, जंग पाल बहादुर, राजन व अन्य ने बताया कि मंत्री अनिल विज की वजह से उन्हें रेलवे कालोनी में मार्डन पार्क की सौगात मिलने जा रही है। पार्क बनने से बच्चों से लेकर बड़ों तक को सैर-सपाटा करने व खेलने की सुविधा यहां मिल सकेगी।
गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने रेलवे कालोनी में पार्क निर्माण के लिए गत दिनों ही रेलवे प्रशास को 25 लाख रुपए अपने स्वैच्छिक कोष से रेलवे को जारी किए थे।