शुक्रवार कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अपने आवास पर अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुना व संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए

अम्बाला/चंडीगढ़, 23 मई

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज अपने आवास पर अम्बाला छावनी विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुनते हुए मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए।

तोपखाना परेड से आए निवासी ने मंत्री अनिल विज को शिकायत देते हुए बताया कि वह अपनी बुआ की जमीन पर खेती करता था, मगर बुआ ने जमीन किसी अन्य को बेच थी जिसके बाद जमीन पर कब्जा ले लिया गया। मगर अब उस जमीन पर विवाद होने के बाद उसके नाम से ही नोटिस आ रहे हैं जबकि उसका जमीन से कोई लेना-देना नहीं है। कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने इस मामले में जांच के निर्देश दिए।

दयालबाग के निकट ट्रिब्यून बाग निवासी व्यक्ति ने क्षेत्र में अवैध तरीके से मोबाइल टॉवर लगाने के आरोप लगाए। उसने कहा कि प्रशासन की अनुमति के बिना टॉवर लगाया जा रहा है जिसपर मंत्री अनिल विज ने कार्रवाई के निर्देश दिए।

12 क्रास रोड निवासी महिला ने अपनी शिकायत देते हुए आरोप लगाए कि पड़ोसियों ने उसकी दीवार तोड़ दी है जिससे बारिश के समय उनके घर में पानी आ रहा है। मंत्री अनिल विज ने मामले में नप अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।

इसी प्रकार गांव धनकौर निवासी बुजुर्ग दंपत्ति ने आरोप लगाया कि उसके बेटे व बहू ने उनके साथ मारपीट करते हुए उन्हें घर से निकाल दिया है। रेलवे कालोनी से आए कुछ दुकानदारों ने उनकी लीज अवधि को रेल प्रशासन द्वारा बढ़ाने की मांग की। इसी प्रकार मंत्री अनिल विज के समक्ष अन्य शिकायतें भी आई जिनपर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *