घरौंडा/ करनाल, 22 मई। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गत दिवस हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण के चाचा स्वर्गीय श्री रणजीत सिंह कल्याण की धर्मपत्नी श्रीमती गुरु बचनी देवी के निधन पर उनके निवास स्थान कल्याण फार्म पहुंचकर शोक व्यक्त किया तथा शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। आज वीरवार को इनेलो के राष्ट्रीय सचिव अभय चौटाला, कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्डा, बावल विधायक डॉ. कृष्ण कुमार, विधायक ओम प्रकाश यादव, विधायक मूलचंद शर्मा, एडीजीपी हरियाणा डॉ. एम रवि कांतन, पूर्व विधायक रेखा राणा व कलीराम पटवारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष के निवास स्थान कल्याण फार्म पहुंचकर शोक व्यक्त किया तथा शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। ।
बता दें स्वर्गीय श्रीमती गुरु बचनी देवी का निधन 19 मई को हो गया था। उनका विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण व परिजनों के साथ गहरा लगाव था। स्वर्गीय श्रीमती गुरु बचनी देवी जी की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन 30 मई को अनमोल गार्डन में दोपहर 1 बजे से लेकर 2 बजे किया जाएगा।