नया गुरुग्राम। हाल ही में पुणे में बालकनी से गमला गिरने से एक बच्चे की मौत के बाद नोएडा विकास प्राधिकरण ने मामले में संज्ञान लेते हुए संबंधित फ्लैट मालिक के विरुद्ध कार्रवाई की कड़ी चेतावनी दी है। नोएडा विकास प्राधिकरण के इस फैसले के बाद अब गुरुग्राम निवासी भी स्थानीय प्रशासन से इसी तरह के दिशा-निर्देश और सख्त नियम लागू करने की मांग कर रहे हैं।
गुरुग्राम की अधिकांश ग्रुप हाउसिंग सोसायटियों में फ्लैट मालिक बालकनी में भारी गमले, सजावटी सामान या अन्य सामान रखते हैं। तेज हवा या छोटी सी टक्कर से नीचे गिरने का खतरा रहता है। यह न सिर्फ राहगीरों के लिए खतरनाक है, बल्कि बच्चों और बुजुर्गों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है।
आरडब्ल्यूए सदस्यों का कहना है कि गुरुग्राम नगर निगम और टाउन प्लानिंग विभाग को तुरंत सोसायटीज में निरीक्षण शुरू कर सभी बालकनियों की स्थिति का जायजा लेना चाहिए। इसके अलावा, बिल्डर्स को पालिसी के तहत ऐसा कोई निर्माण न करने दिया जाए जिससे बाहर की ओर कोई भारी वस्तु गिरने की आशंका हो।
आरडब्ल्यूए सदस्यों का कहना है कि गुरुग्राम नगर निगम और टाउन प्लानिंग विभाग को तुरंत सोसायटीज में निरीक्षण शुरू कर सभी बालकनियों की स्थिति का जायजा लेना चाहिए। इसके अलावा, बिल्डर्स को पालिसी के तहत ऐसा कोई निर्माण न करने दिया जाए जिससे बाहर की ओर कोई भारी वस्तु गिरने की आशंका हो।