पानीपत। हरियाणा (Haryana Crime) के बबैल रोड स्थित एक कॉलोनी से 10 साल की बच्ची का अपहरण कर, पहले दुष्कर्म फिर उसकी हत्या करने के आरोपित को सीआईए थ्री ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम रखा था।
वह दो महीने से अधिक समय से ठिकाने बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था। उसको पुलिस आज यानी सोमवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी। उससे गहनता से पूछताछ की जाएगी।
13 मार्च को नहर में मिला था शव
विदित है कि बबैल रोड स्थित कॉलोनी से नौ मार्च को 10 साल की बच्ची लापता हुई थी। अगले दिन स्वजनों ने कॉलोनी के ही संदीप पर बेटी के अपहरण का शक जाहिर किया था। संदीप भी उसी दिन से लापता था। स्वजनों ने अगले दिन शिकायत देते हुए पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की थी।