चंडीगढ़। हरियाणा में सरकारी शिक्षक अब गर्मी की छुट्टियों का पूरा मजा नहीं ले पाएंगे। शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने राजकीय विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ाने के लिए सभी शिक्षकों को फील्ड में उतरने का आदेश दिया है। सभी शिक्षकों को गर्मियों की छुट्टियों में दस दिन गांवों और शहरों में घर-घर जाकर अभिभावकों को बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूलों में कराने के लिए प्रेरित करना होगा।

अच्छा प्रदर्शन करने वालों को दी बधाई

सरकारी स्कूलों के दसवीं व बारहवीं के परीक्षा परिणामों को लेकर प्रधान सचिव पंकज अग्रवाल और माध्यमिक शिक्षा निदेशक जितेंद्र दहिया सहित जिला शिक्षा अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों व प्रधानाचार्यों के साथ हुई समीक्षा बैठक में शिक्षा मंत्री ने बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले दस स्कूलों के प्रधानाचार्यों को बधाई दी और उनके अनुभव जाने।
इसी तरह से परीक्षा परिणाम में पिछड़ने वाले दस स्कूलों के प्रधानाचार्यों को उनकी कमियां बताई और सुधार करने के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों का परीक्षा परिणाम कम रहा है, उनका तालमेल अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्कूलों के प्रिंसिपल से बनवाया जाएगा, ताकि अगले साल उनका परीक्षा परिणाम भी बेहतर हो सके।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूलों के दसवीं व बारहवीं के परीक्षा परिणामों को और अच्छा करने के लिए पिछले दस वर्षों के बोर्ड परीक्षा के पेपर छात्रों के अभ्यास के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से उपलब्ध कराए जाएंगे।
शैक्षणिक सहायता व परीक्षा की तैयारी को मजबूत करने के लिए स्कूल के बाद अतिरिक्त कक्षाएं और संदेह-समाधान सत्र आयोजित किए जाएंगे। इसी तरह से छात्रों के बीच वैज्ञानिक सोच और रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए राज्य और जिला-स्तरीय प्रदर्शनी आयोजित की जाएंगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *