स्वच्छता के प्रति लोगों में आई है जागरूकता
गांव अंधेड़ा में एलआर एनर्जी करनाल प्रा0 लि0 का किया दौरा
नीलोखेड़ी/करनाल, 20 मई। केंद्रीय रेल एवं जल शक्ति राज्य मंत्री वी. सोमन्ना ने मंगलवार को नीलोखेड़ी के गांव सुल्तानपुर में फाईव पोंड सिस्टम, पार्क, सामुदायिक केंद्र, ई-लाईब्रेरी और कचरा शेड का निरीक्षण किया। गांव सुल्तानपुर के ग्राम सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री वी. सोमन्ना ने कहा कि केंद्र सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और स्वच्छ भारत मिशन इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे भारत में चहुंमुखी विकास हो रहा है, स्वच्छता के प्रति देश में आम लोगों में जागरूकता आई है, स्वच्छता होगी तभी हम स्वस्थ होंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में बोलते हुए कहा कि इस योजना के तहत गरीबों को मकान दिए जा रहे हैं और जल जीवन मिशन के तहत नल से पानी ग्रामीणों के घरों तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पैसा सीधे डीबीटी के माध्यम से पंचायतों को दिया जा रहा है। देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी ने जिस भारत की कल्पना की थी वह भारत आज अपनी एक अलग पहचान दुनिया में बना चुका है।
उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि स्वच्छता अभियान समय-समय पर चलाना चाहिए तथा अधिकारियों से कहा कि पेयजल से संबंधित समय-समय पर पानी की टेस्टिंग होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से गांव सुल्तानपुर में हुए अन्य कार्यों के बारे में भी विस्तार से पूछा और कहा कि अंत्योदय की भावना से कार्य करें और पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिले इस पर पूरी तरह से ध्यान दिया जाए। पहलगाम में हुए आतंकवादी घटना के बारे में बोलते हुए कहा कि भारत की ताकत कैसी होती है इसका अहसास पड़ोसी देश को ऑपरेशन सिंदूर से पता चल गया है। भारत में सभी भाषाओं के और सभी धर्मों के लोग रहते हैं जोकि आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं। उन्होंने ग्रामवासियों से अपील की कि वे अपने गांव तथा आसपास के गांवों में ग्रामीणों को जागरुक करें कि वे अपने गांवों को स्वच्छ और सुंदर बनाएं क्योंकि स्वच्छता केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है।
कार्यक्रम में हरियाणा के ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक डॉ. जय कृष्ण आभीर ने केंद्रीय राज्य मंत्री का स्वागत करते हुए स्वच्छ भारत मिशन के तहत हो रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में गांव के सरपंच जसमेर सिंह ने केंद्रीय राज्य मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि स्वच्छता व जल संचय के मानकों में बेहतरीन कार्य करने के लिए समय-समय पर राज्य व केंद्र सरकार द्वारा ग्राम पंचायत की सराहना भी की गई है। पंचायत द्वारा जनभागीदारी के द्वारा ग्राम पंचायत को स्वच्छ व सुंदर बनाने का लक्ष्य प्राप्त किया है। सार्वजनिक स्थानो पर दृश्य स्वच्छता के लिए पेंटिंग के माध्यम से सुंदर संदेशों द्वारा लोगों को जागरूक किया गया है। कार्यक्रम के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री ने फाईव पोंड सिस्टम, सामुदायिक केंद्र, ई-लाईब्रेरी, पार्क और कचरा शेड का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों से इसके बारे में विस्तार से रिपोर्ट ली। यहां पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के बारे में विस्तार से जानकारी भी ली और आदर्श गांव के बारे में भी चर्चा की।
इस मौके पर जिला परिषद के सीईओ गौरव कुमार ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया तथा ग्राम पंचायत की तरफ से केंद्रीय राज्य मंत्री को शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री के निजी सचिव डॉ. शांतनु कुमार, भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रवीन लाठर, सांसद प्रतिनिधि कविंद्र राणा, डीडीपीओ हेडक्वॉर्टर दलजीत संधु, एसडीएम नीलोखेड़ी अशोक कुमार, बीडीपीओ आशुतोष, भाजपा नेता राजबीर शर्मा, पूर्व चेयरमेन ईलम सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
बॉक्स: केंद्रीय राज्य मंत्री वी. सोमन्ना ने गांव अंधेड़ा में एलआर एनर्जी करनाल प्रा0 लि0 का किया दौरा
केंद्रीय राज्य मंत्री वी. सोमन्ना ने गांव अंधेड़ा में गोबरधन योजना के तहत एलआर एनर्जी करनाल प्रा0 लि0 के बायो सीएनजी प्लांट का निरीक्षण किया तथा प्लांट में हो रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस मौके पर एलआर एनर्जी करनाल प्रा0 लि0 के डायरेक्टर गुरजीत सिंह बराड़ा ने कहा कि यह प्लांट नौ एकड़ में बना हुआ है और यह प्लांट रोजाना करीब 160 टन एग्रीवेस्ट प्रोसेस करता है। उन्होंने बताया कि इस प्लांट में 5400 किलो बायोगैस बनाते हैं जोकि इंडियन ऑयल को सप्लाई की जाती है। उन्होंने कहा कि इस प्लांट के अंदर 20 टन रोजाना जैविक खाद बनती है जोकि किसानों को सस्ते दामों में उपलब्ध करवाई जाती है। इस मौके पर कंपनी के डायरेक्टर इनोवेशन जोत सिंह बराड़ा ने पीपीटी के माध्यम से प्लांट से संबंधित विस्तार से जानकारी दी। केंद्रीय राज्य मंत्री ने यहां पर पौधरोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश भी दिया।