बस अड्डा व कर्मशाला की समस्याओं का जल्दी होगा समाधान – पवन सैनी
नारायणगढ़, 20 मई। पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी ने आज नारायणगढ़ स्थित बस अड्डे एवं वर्कशॉप का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न बुनियादी सुविधाओं की स्थिति को देखा और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
             डॉ. पवन सैनी ने बताया कि नारायणगढ़ बस अड्डे के नए भवन का निर्माण कार्य शीघ्र ही आरंभ होने जा रहा है, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 7 करोड़ रुपये है। इस परियोजना का टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि वर्कशॉप के निर्माण एवं सुधार हेतु भी टेंडर लग चुका है, जिससे वहां की तकनीकी सुविधाएं और कार्यक्षमता बेहतर हो सकेगी।
          डॉ. पवन सैनी ने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंंने सीएम के सामने परिवहन विभाग के नारायणगढ़ सब डिपो को पूर्ण डिपो का दर्जा दिये जाने का अनुरोध किया था और उन्हें आशा है कि सीएम इस कार्य को भी जल्द पूरा करवायेगें। डिपो बनने के बाद जहां यात्रियों को मिलने वाली बस सुविधा में वृद्धि होगी वहीं नाईट बस सर्विस भी यहां से शुरू होगी।
         निरीक्षण के दौरान डॉ. सैनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बस अड्डे एवं वर्कशॉप परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था में सुधार किया जाए और पानी की उचित निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि आम जनता की सुविधा और यात्री अनुभव को बेहतर बनाना उनकी प्राथमिकता है।
पूर्व विधायक ने विश्वास जताया कि बस अड्डे के नवीनीकरण से न केवल यात्री सुविधाएं बढ़ेंगी, बल्कि क्षेत्रीय परिवहन व्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर जनस्वास्थ्य, पीडबल्यूडी तथा परिवहन आदि विभागो के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *