ओवर लोडिड वाहनों के किए 271 चालान, नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
कुरुक्षेत्र 30 दिसंबर आरटीए सचिव उर्मिल श्योकंद ने कहा कि ओवर लोडिड वाहनों की चालकों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। सभी वाहन चालक नियमानुसार ही वाहनों में समान को लोड करे, अगर किसी भी स्तर पर नियमों के विपरीत ओवर लोडिड वाहन पाए गए तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अहम पहलू यह है कि आरटीए विभाग ने नवंबर 2022 माह में ओवर लोडिड वाहन चालकों से 1 करोड़ 4 लाख 55 हजार 600 रुपए का जुर्माना वसूल किया है।
आरटीए सचिव उर्मिल श्योकंद ने शुक्रवार को रोड सेफ्टी की मासिक बैठक में जानकारी देते हुए कहा कि आरटीए विभाग की तरफ से लगातार वाहनों की चेकिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए विभाग की तरफ से विशेष टीम का गठन किया गया है, जो दिन-रात ओवरलोडिड वाहनों पर नजर रखती है। इस टीम के प्रयासों से नवंबर 2022 माह में 271 ओवर लोडिड वाहनों के चालान किए है और इन चालानों से विभाग ने 1 करोड़ 4 लाख 55 हजार 600 रुपए की राशि का जुर्माना भी वसूल किया है। उन्होंने कहा कि सडक़ों पर स्वीकृत लोड से ज्यादा समान ले जाने वाले वाहनों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा। इसलिए विभागीय अधिकारियों द्वारा समय-समय पर वाहन चालकों से अपील की जाती है कि वाहन के लिए स्वीकृत लोड के हिसाब से ही समान रखना सुनिश्चित करे।
उन्होंने कहा कि आरटीए विभाग की तरफ से समय-समय पर लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक करने के लिए वर्कशॉप और सेमिनारों का आयोजन किया जाता है। इन सेमिनार का आयोजन स्कूल और कालेजों में शिक्षा विभाग और कॉलेज प्रशासन के माध्यम से किया जाता है। विभाग की तरफ से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करके ट्रैफिक नियमों की पालना करवाने के प्रति शपथ दिलाई गई है। इसके अलावा विभिन्न स्कूलों में भी स्लोगन लेखन, क्विज और निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन निरंतर किया जाता है।