कुरुक्षेत्र शहर के अंदर और प्रवेश द्वारों पर 202 सीसीटीवी कैमरों की है नजर,पिपली जीटी रोड पर बस और अवैध रूप से वाहन खडे करने वालों के कटेंगे चालान,जीटी रोड़ पर कुरुक्षेत्र की दोनों सीमाओं पर बनेंगे प्रवेश द्वार,थर्ड गेट से पिपली तक स्ट्रीट लाइट ठीक करने के दिए आदेश,सडक़ों के गढ्ढïों और सीवरेज के खुले मेन हॉल को ठीक करने के दिए आदेश, रोड़ सेफ्टी की मेल पर कोई भी व्यक्ति कर सकता है सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने में मदद
कुरुक्षेत्र 30 दिसंबर सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि आईआरएडी पुलिस मोबाईल एप्प सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने में लोगों की मदद कर सकता है। इसके लिए लोगों को इस मोबाईल एप्प का प्रयोग करना होगा। यह मोबाईल एप्प चालक को एक्सीडेंट प्रोन ऐरिया आने पर चेतावनी भी देगा। यह चेतावनी चालक को सचेत करने का काम करेगी, जो चालक सचेत होकर वाहन चलाएगा तो निश्चित ही सडक दुर्घटनाओं पर अंकुश पाया जा सकेगा।
सांसद नायब सिंह सैनी शुक्रवार को देर सायं लघु सचिवालय के सभागार में जिला सडक़ सुरक्षा कमेटी की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले सांसद नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जी20 कार्यक्रम के लिए कुरुक्षेत्र को तैयार करने के लिए निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारियों को कुरुक्षेत्र की स्वच्छता, सडक़ों, लाईटिंग, ट्रैफिक व्यवस्था सहित अन्य बिन्दुओं पर विशेष फोकस रखकर काम करना होगा। सांसद ने कहा कि सडक़ सुरक्षा कमेटी में आम नागरिक भी अपना योगदान दे सकता है। इसके लिए कोई भी व्यक्ति सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कोई भी नागरिक रोड़सेफ्टीमीटिंगकेकेआरएटदॉरेटजीमेलडॉटकॉम पर फोटो सहित विषय सामग्री को भेज सकता है। इस विषय सामग्री को मीटिंग में शामिल करके चर्चा की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश पाने के लिए सभी सडक़ों को दुरुस्त करना होगा, सडक़ों के दोनों तरफ और बीच में सफेद पट्टïी लगाने के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करना होगा ताकि धूंध के सीजन में वाहन चालकों को दुर्घटनाओं से बचाया जा सके। इसके अलावा जिन विभागों के कार्य सडक़ सुरक्षा से सम्बन्धित लम्बित पडे है उनकों जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इस मामले में जरा सी भी कोताही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने जीटी रोड़ पर अवैध कटों को बंद करने, ज्योतिसर पिहोवा रोड़ की मुरम्मत करने, शाहबाद जीटी रोड़ पर ड्रेनज की समस्या का स्थाई रूप से समाधान निकालने के भी आदेश दिए है। इस मीटिंग का संचालन आरटीए सचिव उर्मिल श्योकंद ने किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र भौरिया, एडीसी अखिल पिलानी, एसडीएम सोनू राम, एसडीएम नसीब,जीएम रोडवेज हरप्रीत कौर, डीडीपीओ प्रताप सिंह, डीएसपी नवाब सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
 
कुरुक्षेत्र शहर के अंदर और प्रवेश द्वारों पर 202 सीसीटीवी कैमरों की है नजर
सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि कुरुक्षेत्र शहर के अंदर और प्रवेश द्वारो पर 202 सीसीटीवी कैमरों की नजर है। इनमें से 34 कैमरे खराब है, इन कैमरों को जल्द से जल्द ठीक करने के आदेश भी दिए गए है। इन कैमरों की व्यवस्था के लिए नगर परिषद की तरफ से एक विशेष कर्मी की डयूटी लगाई जाए और यह कर्मी पुलिस विभाग के साथ तालमेल बना कर रखे। उन्होंने लाडवा, शाहबाद, पिहोवा और इस्माईलाबाद नगरपालिका क्षेत्र में भी मुख्य चौराहों और प्रवेश द्वारों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए है।
 
पिपली जीटी रोड पर बस और अवैध रूप से वाहन खडे करने वालों के कटेंगे चालान
सांसद ने कहा कि पिपली जीटी रोड पर सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए चौंक के दोनों तरफ बसों का ठहराव बंद करने के लिए तथा अवैध रूप से गाडियों को पार्क करने को रोकने के लिए 2 विशेष कैमरे लगाने के निर्देश दिए है। इन कैमरों को केन्द्र बिन्दु लघु सचिवालय के कन्ट्रोल रूम में रहेगा। इस कन्ट्रोल रूम में बैठकर जीटी रोड पर अवैध रूप से बसों के ठहराव पर चालान कट जाएंगे। इससे सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के साथ-साथ ट्रैफिक जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी।
 
जीटी रोड़ पर कुरुक्षेत्र की दोनों सीमाओं पर बनेंगे प्रवेश द्वार
सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि जीटी रोड़ एनएच 44 पर अंबाला और करनाल की तरफ से कुरुक्षेत्र की सीमा में प्रवेश करने पर महाभारत की थीम पर आधारित प्रवेश द्वार बनाने के प्रस्ताव अधिकारियों को दिए है। इस प्रस्ताव के बाद एनएचएआई द्वारा एनओसी जारी की जाएगी। इसके बाद इन प्रवेश द्वारों का निर्माण किया जाएगा।
 
थर्ड गेट से पिपली तक स्ट्रीट लाइट ठीक करने के दिए आदेश
सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि थर्ड गेट से लेकर पिपली तक स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जानी चाहिए। इस व्यवस्था को बनाने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक लेंगे और जल्द से जल्द स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था करेंगे।
 
सडक़ों के गढ्ढïों और सीवरेज के खुले मेन हॉल को ठीक करने के दिए आदेश
सांसद ने कहा कि मुख्य और लिंक रोड़ पर सडक़ों पर गहरे गढ्ढे होने तथा सीवरेज के मेन हॉल खुले होने के कारण सडक़ दुर्घटनाएं बढ़ रही है। इसलिए सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में दौरा करके एक रिपोर्ट तैयार करेंगे और इस रिपोर्ट के अनुसार सडक़ों के गढ्ढïों को ठीक करने तथा सीवरेज के मेन हॉल पर ढक्कन लगाने का काम करेंगे। इतना ही नहीं सीवरेज के मेन हॉल का लेवल सडक़ के बराबर होना चाहिए यह लेवल ना तो ऊंचा होना चाहिए और ना ही नीचा होना चाहिए।
 
सडक़ पर घुमने वाले पशुओं के गले में रिफलैक्टर पटा डालने के लिए एनजीओ का ले सहयोग
सांसद ने कहा कि आरटीए और पुलिस विभाग के अधिकारियों को सडक़ पर घुमने वाले बेसहारा पशुओं के गले में रिफलैक्टर पटा डालने तथा वाहनों पर रिफलैक्टर टेप लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। इसके लिए एनजीओ का भी सहयोग लिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *