तलवारबाजी में निकिता ने मारी बाजी, जीता गोल्ड
करनाल, 17 मई  : बिहार के राजगीर के स्टेडियम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत तलवारबाजी, टीम इवेंट प्रतियोगिता हुई। इस प्रतियोगिता में देशभर से आए युवा खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबला हरियाणा और महाराष्ट्र के बीच हुआ। जिसमें हरियाणा से निकिता चौहान ने तलवारबाजी प्रतियोगिता में अपने दमदार फुर्तीले मूव्स से सभी को चौंकाते हुए फाइनल मुकाबले में जीत हासिल की और स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) अपने नाम किया। निकिता की इस उपलब्धि से पूरे हरियाणा प्रदेश में खुशी का माहौल है। निकिता हिसार के गांव मिर्जापुर की रहने वाली है। उनके पिता मनोज कुमार हरियाणा पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात है। निकिता अपने माता-पिता के साथ पुलिस लाइन करनाल में रह रही है। निकिता तलवारबाजी प्रतियोगिता में कई मेडल जीत चुकी है। निकिता की छोटी बहन वंशिका भी तलवारबाजी की खिलाड़ी है और कई मेडल अपने नाम कर चुकी है।
बॉक्स
गीता और बबीता फौगाट दोनों बहनों की आइडल
चाचा विजय चौहान ने बताया कि निकिता 12वीं कक्षा की पढ़ाई कर रही है और  वंशिका 11वीं कक्षा में है। निकिता व वंशिका कुश्ती खिलाड़ी गीता और बबीता फौगाट को अपनी आइडल मानती है। बचपन से ही दोनों बहने गीता और बबीता फोगाट से प्रभावित है।
बॉक्स
तीन से चार घंटे करती है प्रैक्टिस
निकिता और वंशिका रोजाना तीन से चार घंटे तलवारबाजी का अभ्यास करती है। दोनों बहने बड़े ही फुर्तीले मूव्स से लोगों को हैरान कर देती है। निकिता और वंशिका स्कूल प्रतियोगिता से लेकर नेशनल प्रतियोगिता तक खेल चुकी है और गोल्ड सहित कई मेडल हासिल कर चुकी है। निकिता ने बताया कि उसका सपना है कि वह तलवारबाजी में एक दिन ओलंपिक में हिस्सा लेकर देश के लिए गोल्ड मेडल लेकर आएगी।
बॉक्स
निकिता व वंशिका के चाचा है कुश्ती कोच, दादा थे पहलवान
निकिता और वंशिका का चाचा विजय चौहान कुश्ती कोच के रूप में सेवाएं दे रहे है। विजय चौहान ने अपनी दोनों भतीजियों को खेल के लिए प्रेरित किया है। वह समय-समय पर उन्हें जागरूक करते रहते है। विजय चौहान ने बताया कि निकिता व वंशिका के दादा रामफल चौहान पहलवान थे। उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेकर कई मेडल हासिल किए। विजय ने कहा कि निकिता की जीत आने वाले समय में अन्य युवाओं को भी प्रेरणा देगी और भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करने की दिशा में एक और कदम साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *