अंबाला, 15 मई-
उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि समाधान शिविरों पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध, संतोषजनक और गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित किया जाए। समाधान शिविर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की एक जन-हितैषी एवं अनूठी पहल है, जिसने प्रशासनिक पारदर्शिता और जवाबदेही को सशक्त किया है। जिससें आमजन और प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित हुआ हैै।
उपायुक्त ने यह अभिव्यक्ति सोमवार को उनके कार्यालय मे आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता करने के दौरान दी। इस मौके पर उन्होंने प्रार्थियो की समस्याओं गंभीरतापूर्वक सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनका समाधान करने के निर्देश दिए।
शिविर मे दो शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनका मौके पर समाधान कर दिया गया। अंबाला शहर से आए दविन्द्र सिंह ने परिवार पहचान पत्र से संबंधित समस्या रखी, जिसमें उन्होंने फेमिली आईडी मे वाहन पंजीकरण दर्ज होने संबधी समस्या को रखा। वहीं सपना रानी ने पेंशन से जुड़ी समस्या उपायुक्त के समक्ष रखी, जिस पर संबंधित विभाग के अधिकारी द्वारा तुरंत कार्रवाई कर उनका डाटा पुश कर दिया गया।
उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ध्यान रहें कोई भी शिकायत तय समय सीमा से अधिक समय के लिए लंंबित न रहे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आम लोगो की समस्याओ के त्वरित निपटान हेतु समाधान शिविर सप्ताह में दो बार सोमवार और गुरुवार को प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर एसीयूटी राहुल कनवरिया, नगराधीश अभिषेक गर्ग, डीएसपी विजय कुमार, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी रितेश अग्रवाल, जिला कष्ट निवारण समिति के गैर सरकारी सदस्य साहब सिंह मोहड़ी, एसडीओ बिजली विभाग जोगिंद्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।