करनाल। गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज के जन्मदिन के अवसर पर श्री कृष्ण कृपा धाम सेक्टर नौ में हवन यज्ञ और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कैंप में 51 यूनिट रक्तदान हुआ। कार्यक्रमों के दौरान मेयर रेणु बाला गुप्ता और श्री कृष्ण कृपा परिवार के सदस्य विशेष रूप से मौजूद रहे। सुबह हवन यज्ञ में आहूतियां डालकर श्रद्धालुओं ने स्वामी ज्ञानानंद जी की दीर्घायु की कामना की। साथ ही गीता पाठ करने और गायों की सेवा व सुरक्षा करने का संकल्प लिया गया। इसके बाद रक्तदान शिविर की शुरूआत हुई। स्वेच्छा से 51 लोगों ने रक्तदान किया। मेयर रेणु बाला गुप्ता ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया। पारूल बाली ने बताया कि श्री कृष्ण कृपा परिवार की ओर से स्वामी ज्ञानानंद जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न सामाजिक और धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं।
इस मौके पर मेयर रेणु बाला गुप्ता ने कहा कि स्वामी ज्ञानानंद जी ने देश दुनिया को गीता का ज्ञान दिया है। गीता के संदेश को घर-घर तक पहुंचाने का काम किया है। स्वामी जी के सानिध्य में लाखों लोग गीता के प्रचार प्रसार के लिए कार्य कर रहे हैं। स्वामी जी के संदेश को जीवन में अपना कर लाखों लोगों ने अपने जीवन को सफलता की राह पर अग्रसर किया है। मेयर ने कहा कि स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज जी के सानिध्य में अनेकों गऊशालाओं का संचालन किया जा रहा है। हजारों गायों की सेवा और सुरक्षा करने का पुण्य कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी को स्वामी ज्ञानानंद जी के संदेश को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। हर व्यक्ति को गीता पाठ करना चाहिए। गायों की सेवा के लिए हर संभव प्रयास करते रहने चाहिएं।
इस अवसर पर विष्णुकांत शास्त्री, राज गोयल, बृज गुप्ता, श्याम अरोड़ा, मुलखराज, बलबीर लाठर, चंद्रदीप मदान, नवीन बत्तरा, संकल्प भंडारी, यश नारंग, संजय बिदानी, अनिल बिदानी, पिंकी बत्तरा, सतीश नारंग, रवि अरोड़ा, संदीप भाटिया, मामन अरोड़ा, विशाल सैनी, प्रशांत, वेणु, यतिन चावला, शुभम गुप्ता, रामा मदान व पारूल बाली आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *