नीलोखेड़ी/ करनाल, 14  मई।  विस्तार शिक्षा संस्थान, नीलोखेड़ी द्वारा गुरु ब्रह्मानंद राजकीय पॉलिटेक्निक, नीलोखेड़ी में बुधवार को बैलेंसिंग द क्लॉक एंड माईंड विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों को तनाव प्रबंधन, प्रभावी संचार तथा सूचना साक्षरता जैसे आवश्यक विषयों पर जागरूक किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पॉलिटेक्निक की प्राचार्य बीनू बजाज एवं विस्तार शिक्षा संस्थान के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. सत्यकाम मलिक ने संयुक्त रूप से की। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य मीनू बजाज ने कहा कि आज की प्रतिस्पर्धा भरी दुनिया में विद्यार्थियों के समक्ष समय की कमी और मानसिक दबाव एक बड़ी चुनौती बन चुके हैं। ऐसे में उन्हें यह समझना जरूरी है कि कैसे अपने समय का सही प्रबंधन करते हुए मानसिक रूप से संतुलित जीवन जिया जाए। उन्होंने कार्यशाला के आयोजन के लिए विस्तार शिक्षा संस्थान का धन्यवाद किया और इस तरह की पहल को समय की आवश्यकता बताया।
क्षेत्रीय निदेशक डॉ. सत्यकाम मलिक ने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में केवल शैक्षणिक ज्ञान पर्याप्त नहीं है। विद्यार्थियों को जीवन प्रबंधन, आत्म विकास, और डिजिटल साक्षरता जैसे कौशलों में भी दक्षता प्राप्त करनी चाहिए। फेक न्यूज जैसे खतरों को पहचानने और प्रभावी संवाद कौशल विकसित करने के लिए उन्हें सही दिशा में मार्गदर्शन देना अति आवश्यक है।
कार्यशाला के दौरान डॉ. जसविंदर कौर ने संचार कौशल विषय पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि संचार केवल शब्दों का आदान-प्रदान नहीं है, बल्कि यह एक कला है, जिसमें आपकी शारीरिक भाषा, स्वर, और सुनने की क्षमता भी शामिल होती है। उन्होंने विद्यार्थियों को टीम वर्क, आत्मविश्वास बढ़ाने, इंटरव्यू एवं प्रेजेंटेशन स्किल्स को निखारने की व्यावहारिक विधियाँ भी बताईं। इसके साथ-साथ प्रतिभागियों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त किया। दूसरे सत्र में डॉ. अजय सैनी ने फेक न्यूज की पहचान और बचाव के उपाय विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के इस युग में हर व्यक्ति सूचना उपभोक्ता है, लेकिन जागरूक उपभोक्ता होना अधिक जरूरी है। बिना सत्यापन के सूचनाएं साझा करना सामाजिक और कानूनी रूप से खतरनाक हो सकता है।
उन्होंने तथ्यों की पुष्टि के लिए उपलब्ध ऑनलाइन टूल्स और ‘सोर्स वेरिफिकेशन’ की तकनीकों को भी साझा किया।
कार्यक्रम के आयोजन में पॉलीटेक्निक की ओर से ट्रेनिंग इंचार्ज विकास शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उन्होंने कार्यक्रम का समन्वय किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. जसविंद्र कौर ने वक्ताओं, आयोजकों और प्रतिभागियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के समापन के दौरान सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *