कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने विजय तिरंगा यात्रा को दिखाई हरी झंडी
कुरुक्षेत्र, 14 मई। ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना के शौर्य, साहस, पराक्रम और समर्पण की विजय गाथा है। भारतीय सेनाओं ने वैश्विक मंच पर अपनी ताकत दिखाकर सटीकता व संयम का परिचय दिया। आपरेशन सिंदूर ने न सिर्फ आतंकवाद पर कड़ा प्रहार किया, बल्कि दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ सख्त संदेश भी दिया। भारत ने दुनिया को बताया कि आतंक के खिलाफ कहीं भी, कभी भी कार्रवाई होगी। बिना किसी सैन्य ठिकाने और रिहायशी क्षेत्र को निशाना बनाए सिर्फ आतंकी ठिकानों को नष्ट किया। यह विचार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने बुधवार को छात्र कल्याण अधिष्ठाता विभाग की ओर से राष्ट्र प्रथम के समर्थन में एक अभियान के तहत भारत की आतंकवाद पर जीत के उपलक्ष्य में आयोजित विजय तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए व्यक्त किए। यह विजय तिरंगा यात्रा कुलपति कार्यालय के प्रांगण से भारत माता की जय, वंदे मातरम जैसे नारों के साथ आरंभ हुई और विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों, शाखाओं, संस्थानों, पुस्तकालय, आईआईएचएस, डीन बिल्डिंग व अन्य कई स्थानों से होकर निकली जिसमें विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों, स्वयंसेवकों, विद्यार्थियों व कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि आप्रेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता ने भारत के राष्ट्रीय संकल्प, सैनिकों की वीरता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की दृढ़ता को विश्व पटल पर स्थापित किया है। यह पूरे देश के लिए गौरव, आत्मसम्मान और वीरता का उत्सव है। यह तिरंगा यात्रा उन वीर सैनिकों को समर्पित है, जिन्होंने दुश्मन को उसकी भाषा में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि देश का प्रत्येक नागरिक अपनी सेना के सम्मान में खड़ा है। यह यात्रा देशवासियों में देशभक्ति की भावना को जागृत करेगी और आम जनमानस को यह संदेश देगी कि हमारा राष्ट्र अपने हर नागरिक के सम्मान और सुरक्षा के लिए सतर्क है।
विजय तिरंगा यात्रा में कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पाल, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. दिनेश कुमार, डीन आफ कॉलेजिज प्रो. ब्रजेश साहनी, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. ए.आर चौधरी, प्रो. डी.एस. राणा, प्रो. रमेश भारद्वाज, प्रो. संजीव अरोड़ा, प्रो. प्रदीप मित्तल, प्रो. सुनील ढींगरा, प्रो. प्रीति जैन, प्रो. जसबीर ढांडा, प्रो. नीलम ढांडा, प्रो. रीटा, प्रो. कुसुमलता, प्रो. महाबीर रंगा, प्रो. अनिल गुप्ता, प्रो. विवेक चावला, लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया, उप-निदेशक डॉ. जिम्मी शर्मा, डॉ. कृष्णा, डॉ. रमेश सिरोही, डॉ. प्रीतम सिंह, डॉ. निरूपमा भट्टी, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश, डॉ. राजरतन, डॉ. मीनाक्षी सुहाग, डॉ. नीरज बातिश, डॉ. पूजा, डॉ. राजेश राजौंद, डॉ. रितु सैनी, लेफिट्नेंट डॉ. अजय जांगड़ा, कुलपति के ओएसडी पवन रोहिला, कुंटिया प्रधान राजवंत कौर, महासचिव रवीन्द्र तोमर, सहायक कुलसचिव विनोद वर्मा, डॉ. जितेन्द्र जांगडा सहित शिक्षक, विद्यार्थी व कर्मचारी मौजूद थे।
भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा कैम्पस
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में आयोजित विजय तिरंगा यात्रा में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के एनएसएस, एनसीसी, यूथ रेडक्रॉस के स्वयंसेवक, शिक्षक, शोधार्थी, विद्यार्थी व कर्मचारियों ने भारत माता की जय की नारों का उद्घोष किया जिससे पूरा विश्वविद्यालय कैम्पस भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा। सभी ने भारत की आतंकवाद पर जीत का उत्सव मनाकर देश के वीर सैनिकों को नमन किया। विभिन्न स्लोगनों के माध्यम से विद्यार्थियों ने भारतीय सेना की बहादुरी की गाथा गाई। इन स्लोगन में शौर्य की स्याही से लिखा गया वो नाम, ऑपरेशन सिंदूर बना भारत का विजय अभियान सहित अन्य कई राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत स्लोगन शामिल रहे।