जिला विकास एवं निगरानी समिति की बैठक
करनाल, 12 मई।
 हरियाणा के लोक निर्माण एवं जन-स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आनी चाहिए, जो विकास कार्य नही हो सकता है, इस बारे संबंधित जनप्रतिनिधि अवगत कराएं ताकि नये कार्य स्वीकृत करवाए जा सकें।
मंत्री रणबीर गंगवा सोमवार को स्थानीय पंचायत भवन में स्थापित विकास सदन में जिला विकास एवं निगरानी समिति की बैठक में बोल रहे थे। अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। बैठक में मंत्री का पहुंचने पर उपायुक्त उत्तम सिंह ने पुष्प-गुच्छ देकर स्वागत किया।
बैठक में मंत्री ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 23 करोड़ 75 लाख रुपये के विकास कार्यों की स्वीकृति दी और कहा कि डी-प्लान का पैसा लैप्स न होने दें। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि सरकार के पास पैसों की कोई कमी नहीं है, विकास कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
बैठक में उपायुक्त उत्तम सिंह ने मंत्री को अवगत कराया कि गत वित्त वर्ष के दौरान जिला में डी-प्लान के तहत 377 विकास कार्य स्वीकृत किए गए थे जिनमें से 335 विकास कार्य पूरे हो चुके हैं तथा शेष कार्यों को भी जल्द पूरा करवाया जाएगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि डी-प्लान के अंतर्गत जो राशि विकास कार्यों के लिए मिली है, उन विकास कार्यो को तय समय सीमा में पूरा करवाया जाएगा।
इस अवसर पर असंध के विधायक योगेंद्र राणा, नीलोखेड़ी के विधायक भगवान दास कबीरपंथी, करनाल नगर निगम की मेयर रेनू बाला गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीन लाठर, सांसद प्रतिनिधि कविंद्र राणा, असंध नगर पालिका की चेयरपर्सन सुनीता अरडाना, नगर पालिका इंद्री के चेयरमैन राकेश तथा प्रशासन की ओर से जिला परिषद के सीईओ गौरव कुमार, एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, एसडीएम असंध राहुल, इंद्री एसडीएम अशोक मुंजाल, परियोजना अधिकारी राजेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *