अंबाला। थाना अंबाला छावनी में दर्ज ठगी के मामले में पुलिस ने आरोपित रिंकू कुमार उर्फ जोनी निवासी बुराड़ी नई दिल्ली व जगन्नाथ निवासी सेक्टर-19 अमराही द्वारका दिल्ली को गिरफ्तार किया है। 

आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां उसे उसका दो दिन का पुलिस रिमांड मंजूर हुआ है। इस मामले आरोपित से पूछताछ की जाएगी कि रेलवे में नौकरी दिलाने के इस केस में उसके साथ और कौन लोग शामिल हैं। 

शिकायत में बालक राम ने बताया था कि उसका बेटा गौरव कुमार बीए पास है और प्राइवेट जॉब करता है। आरोपित घनश्याम की उनके मुहल्ले में फोटोग्राफर की दुकान है। साल 2022 में वह गौरव को मिला और उसे रेलवे में सरकारी नौकरी दिलाने की बात की थी।
इसके आरोपित ने 7 लाख रुपये मांगे थे। कुछ दिन बाद घनश्याम अपने साथ सोनू कुमार को भी घर लेकर आया था। एडवांस के तौर पर दो लाख रुपये इन शातिरों ने ले लिए थे। गौरव का रेलवे कॉलोनी पहाड़गंज नई दिल्ली में इंटरव्यू होने की बात की। 

दिल्ली में उसे रिंकू उर्फ जोनी मिला और उसने इंटरव्यू लिया था, जबकि उसके साथ दो अन्य व्यक्ति और भी थे। यहां पर गौरव और उसके कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर भी करवाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *