हार्दिक पर चाकू से किया हमला
इसी बीच हमलावर गुजरने लगा तो उसे केवल इतना समझाया गया था कि दोबारा दोस्त की बहन को तंग मत करना। आरोपित ने तैश में आकर एक ऑटो से 10 युवकों को बुला लिया। जिन्होंने आते ही हार्दिक पर चाकू से हमला कर दिया।
हमलावर व उसके पिता पर चाकू मारने के आरोप लगाए गए हैं। हार्दिक के पिता सेना से सेवानिवृत्त थे। उनका निधन हो चुका है। वह अपने परिवार में इकलौता बेटा था। न्यू कॉलोनी में रहने वाला एक युवक उसका दोस्त था। उसकी बहन के साथ आरोपित छेड़खानी करते थे। रोकने पर पहले भी आरोपित हार्दिक के दोस्त से कई बार मारपीट कर चुके हैं।
इंटरनेट मीडिया पर डाला युवती का फोटो
आरोपित ने युवती का फोटो इंटरनेट मीडिया पर अपने स्टेटस पर अपलोड कर दिया था। इसी से दोनों पक्षों में रंजिश चल रही थी। मैदान में बातचीत के दौरान मामला इतना बढ़ गया कि हार्दिक पर चाकुओं से वार कर दिए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए।