जिला मजिस्ट्रेट अम्बाला अजय सिंह तोमर ने जिला अम्बाला में सार्वजनिक सुरक्षा और सामरिक हितों की रक्षा के लिए रात के समय पूर्ण ब्लैकआउट सुनिश्चित करना अनिवार्य किया है।

जिला अम्बाला में सूर्यास्त से सूर्योदय तक  (अर्थात रात्रि 8 बजे से सुबह 6 बजे तक)  आउटडोर लाइटों, बिल बोर्ड, स्ट्रीट लाईटों आदि के लिए उपयोग किये जाने वाले इन्वर्टर, जैनरेटर और किसी भी अन्य पावर बैकअप के उपयोग पर अगले आदेश तक पूर्ण प्रतिबंध लगाया है।

उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने जिला के सभी शैक्षणिक संस्थान जैसे स्कूल, कॉलेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक आदि 9 मई और 10 मई को बंद रखने के निर्देश दिये है

अम्बाला, 9 मई।  जिला मजिस्ट्रेट अम्बाला अजय सिंह तोमर ने ऑडर अंडर सेक्शन 163 ऑफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के अन्तर्गत एक आदेश जारी किया है, जारी आदेशों में कहा गया है कि वर्तमान परिस्थितियों और पाकिस्तान से सम्भावित हवाई हमले के खतरे के संकेत  को देखते हुए जिला अम्बाला में सार्वजनिक सुरक्षा और सामरिक हितों की रक्षा के लिए रात के समय पूर्ण ब्लैकआउट सुनिश्चित करना अनिवार्य है।
आदेशों में कहा गया है कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023-1 कि धारा 163 के आधार पर प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला जिला मजिस्ट्रेट अम्बाला अजय सिंह तोमर ने जिला अम्बाला में सूर्यास्त से सूर्योदय तक (अर्थात रात्रि 8 बजे से सुबह 6 बजे तक)  आउटडोर लाइटों, बिल बोर्ड, स्ट्रीट लाईटों आदि के लिए उपयोग किये जाने वाले इन्वर्टर, जैनरेटर और किसी भी अन्य पावर बैकअप के उपयोग पर अगले आदेश तक पूर्ण प्रतिबंध लगाया है। रात्रि समय इनका उपयोग जिला अम्बाला में किसी भी आतंकवादी/ड्रोन हमले को आमंत्रित करता है। हालांकि इनका उपयोग घर के अंदर भी किया जा सकता है, बशर्ते कि सभी दरवाजे और खिड़कियां मोटे परदे से पूरी तरह से ढके हुए हों, ताकि कोई रोशनी बाहर न आ सके। इस आदेश के उल्लघन का दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति पर बीएनएसएस की धारा 223 के तहत कानून के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
उपायुक्त अम्बाला अजय सिंह तोमर ने कहा कि किसी भी सम्भावित हवाई हमले को देखते हुए जिलावासी सावधानी एवं एहतियात रखें घर के अंदर रहे और बालकनी से दूर रहे। उन्होने एहतियातन जिला के सभी शैक्षणिक संस्थान जैसे स्कूल, कॉलेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक आदि 9 मई और 10 मई को बंद रखने के निर्देश दिये है।
————————————————————
अम्बाला में एजेन्सियों ने 244490.8 मीट्रिक टन गेहूॅं के खरीद कार्य को किया पूरा- अजय सिंह तोमर
15 मंडियां से 243089 एमटी गेहूॅं का हुआ उठान, अब तक 52855 किसान गेहूॅं की फसल को लेकर पहुंचे खरीद केन्द्र
अंबाला, 09 मई-

उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि अम्बाला जिले मे 15 मंण्डियों व खरीद केन्द्रों पर सरकारी व अन्य एजेन्सियों द्वारा अब तक 244490.8 मीट्रिक टन गेहूॅं को खरीद लिया हैं। इन मंण्डियों में अब तक 52855 किसान गेहूॅ लेकर पहुंच चुके हैं। इसके अलावा इन मंण्डियों में एजेन्सियों द्वारा गत दिवस तक 99.4 प्रतिशत के साथ 243089 मीट्रिक टन गेहूॅं के उठान कार्य को पूरा कर लिया हैं।
उपायुक्त ने बताया कि 08 मई तक अम्बाला छावनी से 15133 एमटी, अम्बाला शहर से 57719 एमटी, नन्यौला मंडी से 8024.65 एमटी, मुलाना मंडी से 23774.8 एमटी, साहा मंडी से 24985 एमटी, बराड़ा मंडी से 27900 एमटी गेहूॅं खरीदा जा चुका है।
उन्होंने कहा कि केसरी मंडी से 3090 एमटी, सरधेेड़ी मंडी से 5781 एमटी, उगाला मंडी से 2920 एमटी, तलहेड़ी मंडी से 12666 एमटी, शहजादपुर मंडी से 17514 एमटी, कड़ासन मंडी से 9904 एमटी, नारायणगढ़ मंडी से 27494.3 एमटी, बेरखेड़ी मंडी 4679 एमटी व भरेड़ीकलां से 2906.05 एमटी धान की खरीद का कार्य पूरा किया गया हैं। उन्होंने कहा कि खाद्य आपूर्ति विभाग ने 21246 एमटी, फुड फारमर ने 3499 एमटी, हैफेड 199419 एमटी, हैफेड फारमर ने 43590 एमटी, हरियाणा वेयर हाउस कॉरपोरेशन ने 23825.8 एमटी गेहूॅं की खरीद गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *