रिपोर्ट तैयार कर रही है सरकार
इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री ने एक एजेंसी हायर की है। पिछले कई दिनों से एजेंसी राज्य में काम कर रही है। एजेंसी की रिपोर्टिंग सीधे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के पास है, जो हर रोज की रिपोर्ट सरकार के पास भिजवा रही है।
मंत्रियों और विधायकों के इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर भी इस एजेंसी की निगाह है, जो हर रोज यह आकलन कर रिपोर्ट तैयार कर रही है कि उनकी वास्तविक कार्यप्रणाली और इंटरनेट मीडिया पर फॉलोशिप कितनी है।
मुख्यमंत्री इस एजेंसी के माध्यम से स्वयं की कार्यप्रणाली का भी आकलन करवा रहे हैं। एजेंसी को जिला उपायुक्तों के साथ-साथ अतिरिक्त जिला उपायुक्तों की कार्यप्रणाली, उनकी पब्लिक के साथ डीलिंग तथा डीसी व एसपी ऑफिस में समस्याएं लेकर आने वाले लोगों का समाधान प्रतिशत निकालकर रिपोर्ट भेजने को कहा गया है।
सीएम विंडो, परिवार पहचान पत्र और प्रोपर्टी आईडी की खामियों के दुरुस्तीकरण के प्रतिशत के बारे में विशेष रिपोर्ट तैयार हो रही है।
रिश्तेदारों से भ्रष्टाचार को दे रहे अंजाम
ठेकेदारों व अधिकारियों के संबंधों की बारीकी से पड़ताल करने को कहा गया है। ऐसे अधिकारियों की लिस्ट बनाने को भी कहा गया है, जिन पर भ्रष्टाचार में शामिल होने का नाजायज दबाव बनाया जा रहा है, जो पहले से भ्रष्टाचार में शामिल हैं। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सात माह में लिए गए अहम फैसलों पर लोग क्या सोचते हैं, इसकी पूरी रिपोर्ट तैयार हो रही है।