रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के नेतृत्व में बस स्टैंड सर्कुलर रोड, अपना बाजार, आपका बाजार आदि स्थानों पर चलाया सफाई अभियान। “आई लव रेवाड़ी” मुहिम के तहत लोगों ने सफाई अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। विधायक ने 15 मई को रेवाड़ी में सीएम आगमन कार्यक्रम का निमंत्रण दिया।
एंकर :: रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की अगुवाई में नया बाजार से माता चौक, अपना बाजार होते हुए बस स्टैंड परिसर तक मेगा सफाई अभियान चलाया गया। आसपास के क्षेत्र में जमा गंदगी व मिट्टी को साफ किया गया। बरसात के बावजूद बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों तथा सफाई योद्धाओं ने पहुंचकर श्रमदान किया। स्थानीय निवासियों एवं दुकानदारों से सफाई अभियान में सहयोग की अपील की। विधायक लक्ष्मण यादव ने इंदौर यात्रा के अनुभव सांझा किए। विधायक ने कहा रेवाड़ी शहर को इंदौर की तरह साफ सुथरा बनाएंगे। स्कूली विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली निकालकर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। विधायक की ओर से सफाई योद्धाओं को सम्मानित किया गया। विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा कि 15 मई को मुख्यमंत्री रेवाड़ी पहुंच रहे हैं। इसलिए हम सभी को अधिक से अधिक संख्या में सीएम के कार्यक्रम में पहुंचना है। इस दौरान सीएम से रेवाड़ी के लिए कई परियोजनाएं मंजूर करानी है। इस अवसर पर शहर के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी तथा इस मुहिम से जुड़े गणमान्य लोग मौजूद भी रहे।
रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की अगुवाई में शनिवार को नया बाजार से बस स्टैंड परिसर तक स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 15 मई को रेवाड़ी आएंगे। इस दौरान उनसे कई परियोजनाएं मंजूर करानी हैं। स्वच्छता अभियान शहर के नया बाजार से प्रारंभ हुआ। इसमें शामिल लोगों ने माता चौक, अपना बाजार से बस स्टैंड परिसर तक सफाई की। इस दौरान सड़क के दोनों ओर जमी गंदगी व मिट्टी को साफ किया गया। विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली निकालकर सभी को सफाई के लिए प्रेरित किया। सफाई अभियान का समापन बस स्टैंड परिसर में हुआ। इस दौरान सफाई योद्धाओं को सम्मानित किया गया। सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। विद्यार्थियों ने स्वच्छता का संदेश देने वाले कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी। इस दौरान विधायक ने हाल ही में इंदौर के दौरे के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि रेवाड़ी को इंदौर की तर्ज पर स्वच्छ बनाया जाएगा। उन्होंने सभी को 15 मई को रेवाड़ी में मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के कार्यक्रम का निमंत्रण दिया। विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा कि इंदौर की आबादी 40 लाख है, जबकि रेवाड़ी मात्र साढे तीन लाख की जनसंख्या है। जब इतना बड़ा शहर साफ-सुथरा बन सकता है तो छोटे से शहर को चमन क्यों नहीं बना सकते। यह कार्य सभी के सांझा प्रयासों से ही संभव हो पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *