पुलिस विभाग की दुर्गा शक्ति वूमैन नारायणगढ़ एवं सेफ सीटी टीम टू नारायणगढ़ (अम्बाला) द्वारा पी. एम. श्री राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल शहजादपुर माजरा में जाकर छात्राओं को सुरक्षा के मध्यनजर किया गया जागरूक।

शहजादपुर, 3 मई। पुलिस विभाग की दुर्गा शक्ति वूमैन नारायणगढ़ एवं सेफ सीटी टीम टू नारायणगढ़ (अम्बाला) द्वारा पी. एम. श्री राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल शहजादपुर माजरा में जाकर छात्राओ को सुरक्षा के मध्यनजर जागरूक किया गया।
हैड कांस्टेबल एवं इंचार्ज दुर्गा शक्ति वूमैन नारायणगढ़ एवं सेफ सीटी टीम टू नारायणगढ अंजू रानी ने बताया कि डायल 112 और दुर्गा शक्ति एप तथा महिला सुरक्षा के मध्यनजर ट्रीप मोनिटरिंग/यात्रा निगरानी आई टी एक्ट व महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों को रोकने के लिए जागरूक किया गया।
इस मौके पर स्टाफ को दुर्गा शक्ति एप को उनके मोबाइल में डाउन लोड करवाकर उसकी कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी गई। इस टीम का नेतृत्व कर रही हैड कांस्टेबल अंजू रानी ने हेल्पलाइन नम्बर 112, दुर्गा शक्ति एप, पॉक्सों एक्ट, गुड टच/बैड टच, साइब्रर क्राइम एवं महिला सुरक्षा, ट्रिप मॉनिटरिंग और नये आपराधिक कानूनों तथा सोशल मीडिया के बारे में बताया।
उन्होंने बताया कि पॉक्सों एक्ट 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के साथ किसी भी प्रकार से सैक्सुअल शोषण करने वाले व्यक्ति पर इस एक्ट के तहत कार्यवाही की जाती है। इस कानून के माध्यम से नाबालिग बच्चों के साथ होने वाले यौन उत्पीडन, यौन शोषण, पोर्नोग्राफी और छेड़छाड़ के मामलों को रोकने के लिए किया गया है। इस कानून के द्वारा अलग-अलग अपराधों के लिए अलग सजा का प्रावधान है।
उन्होने गुड टच एवं बैड टच के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि कौन सा स्पर्श ठीक है और कौन सा नहीं, यह बताया, अगर कोई बैड टच करता है तो मदद मांगे, किसी से डरने की जरूरत नहीं है। इस बारे में अपने किसी भरोसे मंद व्यक्ति या माता-पिता को बताये।
उन्होनेे 112 हेल्पलाइन नंबर के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह सेवा 24&7 उपलब्ध है और किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में पुलिस, एंबुलेंस या फायर ब्रिगेड की सहायता तुरंत प्राप्त की जा सकती है। हेल्पलाइन नम्बर 1098 के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह एक राष्ट्रीय आपातकालीन टोल-फ्री फोन सेवा है, यह सेवा 24 घण्टे उपलब्ध रहती है। इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके देखभाल और सुरक्षा की जरूरत वाले बच्चों को मदद मिलती है। हेल्पलाइन 1091 महिला हेल्पलाइन नम्बर है यह नंबर भी 24 घण्टे काम करता है। इस नम्बर पर कॉल करके महिलाएं किसी अपराध की रिर्पोट कर सकती है या परामर्श ले सकती है।
हैड कांस्टेबल कुलदीप सिंह ने हेल्पलाइन 1930 के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह हेल्पलाइन नम्बर साइबर अपराधों की शिकायत के लिए राष्ट्रीय हेल्पलाइन नम्बर है। साइबर वितीय धोखाधडी या ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों में तुरंत शिकायत करने के लिए इस नंबर पर कॉल किया जा सकता है। यह हेल्पलाइन भी 24 घण्टे उपलब्ध रहती है।
हरियाणा पुलिस द्वारा आयोजित इस जागरूकता अभियान का उद्देश्य महिलाओं और छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाना और सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। इस अवसर पर सलमा व स्कूल स्टाफ भी मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *