शिक्षक समाज के निर्माताः प्रो. सोमनाथ सचदेवा
वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र हुए सम्मानित
कुरुक्षेत्र, 2 मई। 
शिक्षक समाज के निर्माता होते हैं इसलिए हमें संकल्पबद्ध होकर भारत देश को 2047 तक विकसित भारत बनाना है ।  शिक्षित समाज से ही सबल राष्ट्र का निर्माण हो सकता है। समाज को पूर्ण रूप से शिक्षित करना प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है। यह विचार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान की ओर से आर. के. सदन में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किए। इस अवसर पर उन्होंने खेलकूद प्रतियोगिता शैक्षिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान की देवी मां सरस्वती की आराधना के साथ दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि जीवन में ईमानदारी व सत्य निष्ठा से की गई मेहनत हमेशा सफल होती है। उन्होंने आईटीटीआर के भावी शिक्षकों को संदेश देते हुए कहा कि शिक्षण क्षेत्र तीन सी पर आधारित होता है क्रियोसिटी (जिज्ञासा), क्रिटिकल थिंकिंग( आलोचनात्मक सोच) तथा क्रिएटिविटी (रचनात्मकता) शामिल है। उन्होंने शिक्षण अधिगम के साथ-साथ शोध की महत्ता को बढ़ावा देने पर प्रकाश डाला है।  बीएड प्रथम वर्ष की रिदम व मुनीष द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।

संस्थान की प्राचार्य प्रो. अनिता दुआ ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। उन्होंने संस्थान के विकास को रेखांकित करते हुए 2024-25 वार्षिक प्रतिवेदन सविस्तार प्रस्तुत किया। उन्होने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम ही छात्रों के भीतर छिपी हुई प्रतिभा को बाहर लाने में मददगार साबित होते हैं  मंच संचालक की भूमिका डॉ. दिग्विजय सिंह ने निभाई। संस्थान के सहायक प्रो. दिविज गुगनानी ने धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया ।
इस अवसर पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. ए. आर. चौधरी, अधिष्ठाता प्रो. उषा रानी, प्रो. ज्योति खजुरिया, प्रो. रीटा, डॉ. राजवीर सिंह, प्रो. परमेश कुमार, डॉ. आनंद, डॉ रोहिणी, डॉ. रीटा सैनी, डॉ. ममता चावला, डॉ. अंग्रेज सिंह, रीना यादव, पूजा सैनी, कमलप्रीत कौर, मनप्रीत कौर, कविता और गैर शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे ।

कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने डॉ. कृष्ण कुमार के ईलाज के लिए सौंपा 3 लाख 80 हजार रुपये का चेक
कुरुक्षेत्र, 2 मई। 
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने शुक्रवार को समाज कार्य विभाग में सहायक प्रोफेसर (अनुबंध) डॉ. कृष्ण कुमार के उपचार के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों, छात्रों, शोधार्थियों और अन्य लोगों से प्राप्त अनुदान के रूप में 3 लाख 80 हजार रूपये की राशि का  चेक   डॉ. कृष्ण कुमार के बड़े भाई मनोज कुमार को सौंपा।
इस पहल के लिए प्रशंसा करते हुए कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि दूसरों को देने से लोगों को जो खुशी मिलती है, वह सकारात्मक प्रतिक्रिया बनाती है। जितना अधिक आप देते हैं, उतना ही अधिक सकारात्मक महसूस करते हैं। सेवा भाव से किया गया कार्य दूसरों को भी प्रेरित करता है। उन्होंने डॉ. कृष्ण कुमार के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की।
सोशल वर्क विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. वनिता ढींगरा  ने बताया कि विभाग के अनुबंधित शिक्षक डॉ. कृष्ण कुमार 9 अप्रैल, 2025 से ब्रेन हेमरेज के उपचार के लिए आईसीयू में भर्ती हैं। उनकी पारिवारिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए तथा कुलपति के संज्ञान में आर्थिक स्थिति को लाते हुए कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय से जुड़े टीचिंग, नॉन-टीचिंग स्टाफ, विद्यार्थी, शोधार्थी, पूर्व विद्यार्थियों के सहयोग से यह धनराशि एकत्रित की गई है।
इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पॉल, प्रो. रमेश भारद्वाज, प्रो. वनिता ढींगरा, डॉ. बलिंदर सिंह, डॉ. सतीश कुमार, डॉ. पुरुषोत्तम, कुलपति के ओएसडी पवन रोहिला, निधि सैनी आदि मौजूद थे।

विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए अन्य गतिविधियों में भागीदारी जरूरीः डॉ. वीरेन्द्र पॉल
विधि महोत्सव के पुरस्कार वितरण समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी हुए सम्मानित
कुरुक्षेत्र, 2 मई।
 कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में विधि विभाग में विधि महोत्सव का पुरस्कार वितरण समारोह आर.के. सदन में आयोजित किया गया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव लेफ्टिनेंट (डॉ.) वीरेंद्र पाल ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ कला, खेल व अन्य गतिविधियों में भागीदारी जरूरी है। इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को मंच पर आने का अवसर मिलता है, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होंने छात्रों को विधिक शिक्षा के साथ-साथ सह-शैक्षणिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया और सभी विजेताओं को बधाई दी।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर एल.एल.बी. 2022-2025 बैच के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह भी आयोजित किया गया। विदाई समारोह में छात्रों और शिक्षकों ने स्मृतियों को साझा किया। विभागाध्यक्ष प्रो. प्रीति जैन ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें समाज में न्याय और नैतिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध रहने का संदेश दिया।
इस अवसर पर प्रो. अमित लुदरी, प्रो. प्रीति जैन, प्रो.सुशीला चौहान, प्रो. अजीत चहल, प्रो. महावीर रंगा, डॉ.दीप्ति चौधरी, डॉ. प्रोमिला, डॉ. प्रियंका चौधरी, डॉ. अंजू बाला, डॉ. पूजा, डॉ. प्रीति भारद्वाज, डॉ. सनिल भारती, डॉ. उर्मिला, डॉ. बबीता, डॉ. रंजीता सहित विभाग के विद्यार्थी मौजूद थे।

कुवि ने घोषित किए 13 परीक्षाओं के परिणाम
कुरुक्षेत्र, 2 मई।
 कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में परीक्षा शाखा द्वारा 13 परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए गए हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश ने बताया कि दिसम्बर 2024 में आयोजित बी.लिब. और सूचना विज्ञान, एमबीए प्रथम सेमेस्टर एसएफएस (आईयूएमएस) एनईपी, एमबीए तृतीय सेमेस्टर (आईयूएमएस) एनईपी, बी.एससी. फैशन डिजाइनिंग और टेक्सटाइल डिजाइनर प्रथम सेमेस्टर (रि-अपीयर), एमएससी. (रसायन विज्ञान) तृतीय सेमेस्टर (आईयूएमएस) फ्रेश, एम.ए. (योग) प्रथम सेमेस्टर, बी.वोक डिप्लोमा फैशन टेक. प्रथम सेमेस्टर (रि-अपीयर), बी.वोक डिप्लोमा फैशन टेक. प्रथम सेमेस्टर (पूर्ण), एम.ए. (इतिहास) प्रथम सेमेस्टर नॉन-सीबीसीएस (रि-अपीयर), एम.ए. (राजनीति विज्ञान) तृतीय सेमेस्टर सीबीसीएस (अंतिम), एम.ए. (राजनीति विज्ञान) तृतीय सेमेस्टर सीबीसीएस (रि-अपीयर), एमएसडब्ल्यू तृतीय सेमेस्टर (नया) सीबीसीएस तथा एम.ए. (इतिहास) प्रथम सेमेस्टर एनईपी (नया) के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *