रियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से फरवरी-मार्च माह में हुई 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम की तैयारी हो गई है। उत्तर पुस्तिकाओं का अंकन कार्य पूरा हो चुका है और अब परिणाम को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से पहले 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा और उसके बाद 10वीं कक्षा का। संभावना है कि 12 मई को 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाए। इसके बाद 15 मई को 10वीं का परिणाम घोषित होने की संभावना है।
फरवरी-मार्च माह में हुई हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षाओं में करीब 1434 परीक्षा केंद्रों पर करीब 5,22,529 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे। इनमें 10वीं के करीब 2,93,746 और 12वीं में करीब 2,23,713 परीक्षार्थी शामिल हुए।