गर्मी के मौसम में आवारा कुत्तों का आतंक फैल रहा है। गली-मुहल्लों से गुजरने वाले लोगों को काट रहे हैं। जिंदल फैक्ट्री के पास एक गली में खेल रहे ढाई साल के आयुष को एक कुत्ते ने पांव पर काट लिया। जख्म होने के कारण उसके पांव में 10 टांके लगाने पड़े। 

शहर के अलग-अलग एरिया और गांवों से मंगलवार को 16 लोग अस्पताल में कुत्तों के काटने से मरहम पट्टी और रेबीज का इंजेक्शन लगवाने के लिए आए। 

करना पड़ा था माइनर ऑपरेशन

सिविल अस्पताल में हर रोज 8 से 9 केस कुत्ते काटने के आ रहे हैं। कुछ दिन पहले सिरसा मार्ग पर रहने वाली एक आठ साल की बच्ची को कुत्ते ने गर्दन के पास काटा था। जिसका सिविल अस्पताल में माइनर ऑपरेशन करना पड़ा था। सिविल अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में आए संजोक ने बताया कि वह प्लंबर का काम करता है और स्वजनों के साथ जिंदल फैक्ट्री के पास एक कॉलोनी में रहता है। 

आयुष के पैर में लगे 10 टांके

सुबह ढाई साल का बेटा आयुष गली में दूसरे बच्चों के साथ खेल रहा था। बेटा खेलने में मस्त था। इसी दौरान पास की गली में रहने वाला कुत्ता आया और उसने बेटे के पांव पर काट लिया। दर्द के मारे बेटे ने चिल्लाना शुरू किया। शोर सुनकर उसकी दादी घर से बाहर आई और आयुष को संभाला। 

काफी देर तक कुत्ते ने बेटे का पांव नहीं छोड़ा। आसपास के रहने वाले लोगों ने मदद की । कुत्ते के काटने से पांव में गहरा जख्म हो गया और खून बहने लगा। सिविल अस्पताल में चिकित्सकों ने उसके पांव पर 10 टांके लगाए। 

17 लोगों को बनाया शिकार

घायल सिविल अस्पताल में पहुंचे उपचार कराने शहर अलग-अलग एरिया में 17 को कुत्तों ने काटा है। जिसमें सेक्टर 14 में रहने वाला तीन साल का वंश, मुलतानी चौक की रहने वाली चार साल की सोहम, मॉडल टाउन में रहने वाला छह साल का आशी, धान्सू गांव की 12 साल की राधिका, 13 साल का राहुल, सेक्टर 14 की सुमन,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *