अंबाला जिले (Ambala News) के बराड़ा के बसंतपुरा निवासी एक युवती ने बराड़ा के नवनीत सिंह पर शादी करने का झांसा देने, पैसे हड़पने, धोखा देने व बाद में शादी से मुकरने का आरोप लगाया है।
युवती कुछ दिन पूर्व ही करीब एक माह की छुट्टी पर भारत आई हुई थी। इस दौरान पीड़िता ने एसपी अंबाला को दी अपनी शिकायत में कहा कि आरोपित नवनीत सिंह ने उसे शादी करने का झांसा दिया व उससे लाखों रुपये और महंगे गिफ्ट्स हड़पे और बाद में उसे धोखा दिया।
पीड़िता ने लगाया ये गंभीर आरोप
पीड़िता जोकि वर्तमान में कनाडा के हैमिल्टन शहर में रह रही है, ने आरोपित नवनीत पर आरोप लगाया है कि आरोपित ने उससे वर्ष 2012 में शादी का वादा कर दोस्ती की।
इतना ही नहीं, पीड़िता ने उसे अपने पास कनाडा बुलाने के लिए भी भरसक प्रयास किया, जिसमें उसने वीजा प्रक्रिया के लिए आरोपित की हर संभव आर्थिक मदद भी की और इसके अलावा पीड़िता ने आरोपित की दुबई घूमने की इच्छा पूरी की ओर इस यात्रा का पूरा खर्च उठाया।